नई दिल्ली: Toyota Urban Cruiser Hyrider Finance Plan. भारतीय कार सेक्टर में बिग एसयूवी के लिए टोयोटा कंपनी जानी जाती है। कंपनी के पोर्टफोलियों में इन्नोवा क्रिस्टा औऱ टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कई बड़ी गाड़ियां हैं। तो वही कंपनी ने टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को हाल ही में लॉन्च किया है, जिससे ये ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। क्योंकि ये कार फॉर्च्यूनर के लुक औऱ डिजाइन में कम नहीं है। कंपनी फेस्टिवल से पहले ग्राहकों के लिए खास आसान फाइनैंस प्लान भी दे रही है। ऐसे में आप कुछ रुपए के डाउपेनमेंट में ये कार गाड़ी घर ला सकते हैं।

एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेवल सब 4 मीटर से लेकर फुल साइज एसयूवी की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) जो अपने डिजाइन, इंजन, फीचर्स के चलते पसंद की जाती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर कीमत

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 10,86,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 12,54,345 रुपये हो जाती है। हालांकि ग्राहकों को फाइनेंस प्लान के तहत ये फुल कैश देने की जरुरत नहीं है।

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर में ये हैं धांसू फीचर्स

कंपनी ने टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर में कई बढ़िया फीचर्स से लैस किया है, जिसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग एं पैडल शिफ्टर्स, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर फाइनेंस प्लान

दरअसल ऑनलाइन फाइनेंस प्लान वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, Toyota Urban Cruiser Hyryder बेस मॉडल के लिए 1 लाख रुपये  की डाउन पेमेंट करने पर बैंक आप को इसके लिए 11,54,345 रुपये का लोन जारी दे सकती है। जिसमें ब्याज दर 9.8 प्रतिशत वार्षिक होगी।

लोन चुकाने के लिए निर्धारित 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 24,413 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। यानि की डेली खर्च पर जोड़ें तो आप के पॉकेट पर सिर्फ 820 रुपए का बोझ आएगा।

पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाला है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा विकल्प 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम वाला है जो 116 पीएस की पावर जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर ये एसयूवी 26.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह खबरें भी पढ़ें