नई दिल्लीः मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख करने लगे हैं। पेट्रोल वाहनों के उपयोग से पेट्रोल में होने वाले खर्चा बच जाता है। अब अगर आप भी पेट्रोल वाली बाइक चलाकर थक चुके हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं। पर बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन कीमत भी काफी ज्यादा होती ह, जिसकी वजह से इसे हर कोई अफ्फोर्ड नहीं कर सकता है। ऐसे में हम आपको एक तरीका बताते हैं, जिसके जरिए आप बहुत ही सस्ते में इलेक्ट्रिक बाइक ले सकेंगे।

दरअसल एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट तैयार कर ली है। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट हीरो स्प्लेंडर बाइक के लिए तैयार की गई है। अब अगर आपके पास कोई पुरानी हीरो स्प्लेंडर बाइक है तो आप इसे इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट खरीदने के लिए आपको सिर्फ 37000 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि बाइक को पूरी तरह तैयार करने में करीब 60 हजार का खर्चा आएगा। इस 60 हजार में बैटरी, किट और आरटीओ का खर्चे सब शामिल होंगे।

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक को मुंबई स्थित एक कंपनी GoGoA1 ने बनाया है। फिलाहल अभी यह किट सिर्फ हीरो स्पलेंडर बाइक बनाई गई, लेकिन जल्द ही सभी बाइक के उपलब्ध हो जाएगी। इसे आरटीओ से भी अप्रूवल मिल चुका है।

Electric Hero Splendor Features

इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को हैब मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक किट के साथ रीजेनरेटिव कंट्रोलर, बैटरी एसओसी, यूनिवर्सल स्विच, ड्रम ब्रेक, थ्रोटल, वायरिंग हार्नेस, कंट्रोल बॉक्स, डीसी से डीसी कनेक्टर, स्विंग आर्म और एंटी थेफ्ट डिवाइस दिया है। इसे हब मोटर से जोड़ सकते हैं, जिससे बाइक को पॉवर मिलेगी। यह ब्रशलैस मोटर 2000W की है, जो 63एनएम जनरेट करने में सक्षम है।

Electric Hero Splendor Battery

इस किट के साथ 72V 40AH लोथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है और चार्ज करने के लिए 72v 10amp चार्जर मिलेगा। अब सबकुछ मिलाकर इसकी कीमत 55,606 रुपये हो जाएगी। आप चाहे तो बैटरी किराए पर ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक 151 किलोमीटर की रेंज देगी।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...