SUV में सबसे ज्यादा इनकी मांग, खरीदने के लिए लगती है लाइन, जानें किसकी कितनी डिमांड

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Best Selling SUV of April 2024: वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी अप्रैल 2024 की सेल रिपोर्ट को जारी कर दिया है। एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में एकबार फिर टाटा पंच (Tata Punch) ने कमाल किया है। कंपनी की इस एसयूवी की अप्रैल 2024 में कुल 19,158 यूनिट्स बिकी है। इस एसयूवी की बिक्री में कंपनी ने सालाना आधार पर 75 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है।

Hyundai Creta और Maruti Brezza का दबदबा

इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Beezza) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) रही है। जहाँ ब्रेजा की पिछले महीने 17,113 यूनिट्स बिकी है। तो वहीं क्रेटा की 15,447 यूनिट्स की सेल हुई है। कंपनी ने ब्रेजा की पिछले साल इसी महीने यानी अप्रैल 2023 में 11,836 यूनिट को बेचा था। इस हिसाब से देखे तो इस एसयूवी की भी सालाना आधार पर बिक्री में अच्छी ग्रोथ हुई है।

Mahindra Scorpio की सेल में बढ़ोतरी

महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) की बिक्री भी काफी बढ़ी है। कंपनी ने इसकी सेल में 54 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। जहाँ अप्रैल 2023 में इसकी 9,617 यूनिट्स बिकी थी। वहीं इस साल यानी अप्रैल 2024 में इसकी 14,807 यूनिट्स की सेल हुई है। अगर आप भी एक नई एसयूवी लेने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप पिछले महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के बारे में जान सकते हैं।

अप्रैल 2024 की बेस्ट सेलिंग एसयूवी

Tata Punch- 19,158 यूनिट्स की हुई बिक्री

Maruti Brezza- 17,113 यूनिट्स की हुई बिक्री

Hyundai Creta- 15,447 यूनिट्स की हुई बिक्री

Mahindra Scorpio- 14,807 यूनिट्स की हुई बिक्री

Maruti Fronx- 14,286 यूनिट्स की हुई बिक्री

Tata Nexon- 11,168 यूनिट्स की हुई बिक्री

Mahindra Bolero- 9,537 यूनिट्स की हुई बिक्री

Hyundai Venue- 9,120 यूनिट्स की हुई बिक्री

Kia Sonet- 7,901 यूनिट्स की हुई बिक्री

Hyundai Exter- 7,756 यूनिट्स की हुई बिक्री

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App