नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड अपने प्रीमियम क्रूजर और एडवेंचर बाइक के लिए जानी जाती है। कंपनी की पॉपुलर एडवेंचर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) को अपने आकर्षक डिज़ाइन और दमदार इंजन के लिए लोग पसंद करते हैं। इस बाइक में कंपनी ज्यादा माइलेज भी उपलब्ध कराती है।
यह बाइक आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। इस एडवेंचर बाइक से लंबी यात्राओं को बहुत ही आराम से किया जा सकता है। इस बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम किमत ₹2.15 लाख कंपनी ने तय की है। वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹2.22 लाख है।
इस बाइक पर कई ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर का व्यापार करने वाली वेबसाइट आकर्षक डील ऑफर कर रही है जिसका लाभ उठाकर इस बाइक को महज ₹1 लाख के बजट में खरीद सकते हैं।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
DROOM वेबसाइट पर ऑफर:
रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) बाइक के 2016 मॉडल को DROOM वेबसाइट से बहुत ही आकर्षक डील के साथ खरीद सकते हैं। इस एडवेंचर बाइक की कीमत यहाँ पर ₹92,000 रखी गई है। इसपर कंपनी फाइनेंस सुविधा का लाभ भी ऑफर कर रही है।
QUIKR वेबसाइट पर ऑफर:
रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) बाइक के 2016 मॉडल को QUIKR वेबसाइट से बहुत ही आकर्षक डील के साथ खरीद सकते हैं। इस एडवेंचर बाइक की कीमत यहाँ पर ₹90,000 रखी गई है। इसपर कंपनी फाइनेंस सुविधा का लाभ नहीं ऑफर कर रही है।
OLX वेबसाइट पर ऑफर:
रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) बाइक के 2016 मॉडल को OLX वेबसाइट से बहुत ही आकर्षक डील के साथ खरीद सकते हैं। इस एडवेंचर बाइक की कीमत यहाँ पर ₹1 लाख रखी गई है। इसपर कंपनी फाइनेंस सुविधा का लाभ नहीं ऑफर कर रही है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) बाइक के स्पेसिफिकेशन्स:
रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) बाइक में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन की क्षमता 24.31 पीएस की अधिकतम पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।
इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स आपको मिल जाता है। इस बाइक में कंपनी ARAI द्वारा सर्टिफाइड 39.96 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उप्लब्ध कराती है।