सुपरबाइक दीवानों के लिए सुजुकी ने एक स्पेशल तोहफा पेश किया है! GSX-R1000R का 40वीं एनिवर्सरी एडिशन लेकर आई कंपनी ने इस लीजेंडरी बाइक को नए कलर ऑप्शन्स और प्रीमियम फीचर्स के साथ अपडेट किया है। यह स्पेशल वर्जन अपने पुराने वर्जन से काफी अलग है। तो आइए डिटेल में जानते हैं इस रेस-इंस्पायर्ड मशीन के बारे में।

Read More – Kia की ये 2 नई कार भारत में 2026 तक होगी लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास

Read More – Dance Video: Sapna Choudhary Fierce Dance On “Laad Piya Ke” Go Viral , Must Watch

डिजाइन

इस स्पेशल एडिशन बाइक को तीन नए कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है – ब्लू/व्हाइट, रेड/व्हाइट और येलो/मैट ब्लू। वही फेयरिंग और फ्यूल टैंक पर 40वीं एनिवर्सरी का स्पेशल बैज दिया गया है जबकि बेली पैन पर रेट्रो ‘R’ लोगो बनाया गया है। सीट और एग्जॉस्ट पर GSX-R ब्रांडिंग के साथ-साथ ग्रे कलर के मैग्नेटो कवर ने बाइक को और भी प्रीमियम लुक दिया है।

Suzuki GSX-R1000R 40th Anniversary Edition image gallery | Autocar India

इंजन

इस स्पेशल एडिशन में 1000cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 195 हॉर्सपावर और 110Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन में हाई कम्प्रेशन रेशियो (13.8:1), अपडेटेड कैमशाफ्ट और बड़े थ्रॉटल बॉडी जैसे अपग्रेड्स दिए गए हैं। MotoGP से मिलते जुलते वाल्व टाइमिंग सिस्टम ने इसकी परफॉरमेंस को और भी इंप्रेसिव बना दिया है।

Suzuki GSX-R1000R 40th Anniversary Edition unveiled overseas | Autocar India

Read More – Kinetic DX+ Electric Scooter: 90 Kmph की रफ्तार और 116 Km की रेंज के साथ हुई लॉन्च

Read More – TVS Apache RTR 310 vs Yamaha R15 V4 – Best Sporty Bike Under Rs3 Lakh?

चेसिस और सस्पेंशन

इस बाइक में ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ शोवा USD फोर्क्स दिए गए हैं जो हाई-स्पीड राइडिंग के लिए परफेक्ट हैं। वही ब्रेकिंग सिस्टम में ब्रेम्बो मोनोब्लॉक कैलिपर्स (320mm डिस्क) और ABS दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर ने बाइक की स्टेबिलिटी को और भी बेहतर बना दिया है।