Oben Rorr Electric Bike 2025. देश में इस समय शहरों से लेकर गांव में ईवी की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे आप को यहां पर हर रोज कोई ना कोई कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करती हुई दिख जाती है, अगर आप का भी प्लान कोई इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का है, तो यहां पर 175 किलीमीटर वाली जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने वाली है, जिसकी जानकारी पहले से सामने आ चुकी है।

हम यहां पर बात कर रहे है लेक्ट्रिक बाइक के बारे में, अपडेटेड वर्जन के रूप में बाजार में आएगी। ऐसे में लोगों को ओवेन इलेक्ट्रिक की नई बाइक को खरीदने के मौका मिलेगा। हम आप को यहां पर इस बाइक के बारे में जानकारी दे रहे है।
ये भी पढ़ें-August 2025 में भारत में आने वाली 6 नई कारें – जानें सभी डिटेल्स
कब लॉन्च होगी Rorr EZ ई-बाइक
ओवेन इलेक्ट्रिक कंपनी ने बताया है कि बाइक को 5 अगस्त 2025 लॉन्च करने के बाद बुकिंग जल्द ही शुरु होने वाली है, जिससे डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी।पहली बार इस नवंबर 2024 में पेश किया गया था, हालांकि अब कंपनी मौजूदा समय के साथ पहले से बेहतर बैटरी टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड स्मार्ट फीचर्स में ला रही है।
कंपनी ने पहला वाला डिजाइन को बरकरार रखते हुए। हालांकि इसमें नए एलिमेंट्स जोड़े गए है। जिससे अब कई अट्रैक्टिव के कलर्स में उपलब्ध होगी, जिसमें ग्राहक Electro Amber, Surge Cyan, Lumina Green और Photon White चुन सकते हैं।

Rorr EZ ई-बाइक बैटरी पैक और कीमत
ओवेन इलेक्ट्रिक अपने इस Rorr EZ ई-बाइक दो बैटरी वेरिएंट्स में ला रही है, जिसका पहला 3.4 kWh वर्जन है , जिसकी कीमत 1,19,999 रखी गई है। Rorr EZ ई-बाइक का दूसरा 4.4 kWh वर्जन पैक में होगा, जिसकी कीमत 1,29,999 होगी। हालांकि दोनों ही वेरिएंट में यह ईवी IDC-सर्टिफाइड 175 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है. ये बाइक केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें-Sharad Purnima 2025: कब है शरद पूर्णिमा, यहां जानिए सही डेट और मुहूर्त
Rorr EZ ई-बाइक के फीचर्स
आप को बता दें कि Oben Rorr EZ में पहले से ज्यादा परफॉर्मेंस मिलेगी बल्कि स्मार्ट फीचर्स से लैस किया गया है। जिसके लिस्ट में जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट और ड्राइव असिस्ट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है।










