आ गया नया Honda ADV 350 स्कूटर, डिजाइन और फीचर्स को देख उड़ जाएगें होश!

2025 Honda ADV 350 : जापानी कंपनी Honda ने तो कमाल ही कर दिया है, कंपनी आखिरकार काफी समय के बाद में ऐसा जबरदस्त स्कूटर लॉन्च किया है, जो इस समय कई कंपनियों के होश उ़डने के लिए काफी है। कंपनी ने एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर 2025 Honda ADV 350 को पेश किया है। जिसमें की गई अहम खासियतों की बात करें तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB-C चार्जिंग पोर्ट है। कंपनी ने इसे भारत में नहीं बल्कि मलेशिया में पेश किया है।

 होंडा कंपनी ने काफी समय के बाद में Honda ADV 350 स्कूटर को अपडेट किया है, जिससे ग्राहकों को जरुर पंसद आने वाला है।  वहीं कीमत के मामले थोड़ा मंहगा है, जिसके लिए काफी बजट की जरुरत होगी। हम यहां पर आप को Honda ADV 350 स्कूटर के बारे में खास जानकारी दे रहे है, जिससे भारत में लॉन्च होने के बाद में इसे आप खरीद पाएं।

ये भी पढ़ें-Upcoming Bike: कम मेंटेनेंस भरपूर माइलेज में आ रही ये 3 बाइक, खरीदने से पहले देखें लिस्ट

नए डिजाइन में आ गया Honda ADV 350 स्कूटर

डिजाइन में देखें तो इस स्कूटर को काफा बदल दिया गया है, जिससे यह एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर 2025 Honda ADV 350 आप को पहली बार में पंसद आ जाएगा। स्कूटर को दो नए कलर वेरिएंट मोस्काटो रेड मेटैलिक और मैट पर्ल एजाइल ब्लू में लाया गया है। ये मौजूदा मैट गन पाउडर ब्लैक मेटैलिक शेड के में मिलता है।

2025 Honda ADV 350 का इंजन

जहां तक  2025 Honda ADV 350 में  इंजन की बात करें तो इसमें 330cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 28.8bhp का पावर और 31.5Nm का पीक टॉर्क बनाता है। जिसमें USD फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर पर बेस्ड है। ADV 350 के ब्रेकिंग सिस्टम में 256mm का फ्रंट और 240mm का रियर डिस्क ब्रेक लगाया है, जो 15-inch के फ्रंट और 14-inch के रियर व्हील से जुड़ा है। यह स्कूटर प्रीमियम सेगमेंट वाले ग्राहकों के लिए है।

2025 Honda ADV 350 के फीचर्स

कंपनी ने 2025 Honda ADV 350  स्कूटर को कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स  से लैस किया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नई 5-इंच की कलर TFT-LCD स्क्रीन, स्क्रीन पर नेविगेशन सिस्टम देखने की सुविधा, रियर शॉक एब्जॉर्बर के लिए एक रिमोट प्रीलोड एडजस्टर भी दिया गया है। साथ ही सीट के नीचे स्टोरेज कम्पार्टमेंट और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स के लिए एक LED भी मिलती है।  स्कूटर में 48-लीटर की बड़ी अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है, एक USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें-PM Kisan Yojana: बस एक दिन और बचा है, किसानों के खाते में आएगा 20वीं किस्त, ऐसे जानें

 अभी कंपनी Honda ने मलेशिया में 2025 Honda ADV 350 को पेश किया है। कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसके लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। कीमत की बात करें तो 11.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत है।