Upcoming Bike. लोगों के लिए बाइक का होना जरुरी बन गया है। अगर आप हाल फिलहाल कोई बाइक को खऱीदने का प्लान कर रहे है, जो लो बजट में ज्यादा माइलेज दे और कम मेंटेनेंस के साथ हो। तो थोड़ा इंतजार कर लें कि क्योंकि अगस्त 2025 में ही ऐसी जबरदस्त बाइक लॉन्च होने वाली है, जिसमें यह तीन बाइक्स है। सबसे अच्छी बात यह है, कि Hero MotoCorp और Honda अपने बाइक को लॉन्च करने वाली है। तो चलिए यहां पर इनके बारे में जानतें है।
ये भी पढ़ें-PM Kisan Yojana: बस एक दिन और बचा है, किसानों के खाते में आएगा 20वीं किस्त, ऐसे जानें
Hero Glamour 125
Hero MotoCorp अपने नए ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा देने वाली है। कंपनी 2025 Glamour 125 को लॉन्च करने जा रही है। नई Glamour 125 एक ऐसी कम्यूटर बाइक होगी जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस फीचर्स मिलेगा। इसके साथ ही इसमें फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर, और USB चार्जिंग सॉकेट जैसी खासियतें दी जाएगीं।

बाइक में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो 10.7 bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जहां तक बाइक के लॉन्चिंग की बात हैं तो कई Glamour 125 को टेस्टिंग में देखा गया है, जिससे माना जा रहा है कि लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में होगी।
Honda Shine 100 DX
जो ग्राहक कम कीमत में धांसू बाइक को पंसद करते हैं, तो यहां पर Honda Shine 100 DX लॉन्च होने वाली है। जो माइलेज तो ज्यादा देगी बल्कि अपने नए प्रीमियम लुक में सड़कों पर अलग फील कराएगी। बता दें कि Shine 100 का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 7.28 bhp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क बनाता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है।
कंपनी ने नए मॉडल में कई फीचर्स के अलावा वाइड फ्यूल टैंक, नई बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम हेडलाइट काउल, और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़ा है। खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
ये भी पढ़ें-महिलाओं के लिए खुशखबरी! एलआईसी इस योजना के तहत दे रही ₹7000, जानिए कैसे
Honda CB125 Hornet
Honda आने वाले जल्द ही CB125 Hornet को ला रही है। यह बाइक खासतौर पर उन युवाओं पर फोक करके बनाी गई है, नए स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों चाहते हैं। पहल से बदलते लुक में आ रही बाइक में 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB-C चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट USD फोर्क्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

कंपनी ने Honda CB125 Hornet में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10.99 bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट बनाता है।गाड़ी में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।










