Suzuki Access: सुजुकी एक्सेस लवर के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने मिल रहा इतने रुपए का डिस्काउंट 

Suzuki Access: अगर आप भी एक बेहतर टू-व्हीलर की तलाश में हैं, लेकिन आपका बजट आपकी चाहत के आड़े आ रहा है, तो इस मामले में सुजुकी आपकी कुछ हद तक मदद कर सकती है। दरअसल, टू-व्हीलर निर्माता कंपनी मई 2025 में अपने कुछ वाहनों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है।

- Advertisement -

इनमें 5,000 रुपये तक के कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर और भी बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा समर बेनिफिट्स के तहत 10 साल के लिए 2,299 रुपये तक की मुफ्त वारंटी भी दी जा रही है। इस वारंटी स्कीम में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ-साथ 8 साल की एक्स्ट्रा एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है।

इंस्टेंट कैशबैक

सुजुकी ने IDFC फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी की है। ग्राहक EMI पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके IDFC क्रेडिट कार्ड से स्कूटर खरीदते समय 5 प्रतिशत (अधिकतम 5,000 रुपये) तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा खरीदार बिना कुछ गिरवी रखे उत्पादों पर 100% लोन का विकल्प चुन सकते हैं। ध्यान रहे कि ये ऑफर नियम और शर्तों के अधीन हैं। इसलिए सही जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

- Advertisement -

सुजुकी एक्सेस

सुजुकी एक्सेस की कीमत 83,800 रुपये से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें स्टैंडर्ड, स्पेशल और राइड कनेक्ट एडिशन शामिल हैं। सुजुकी एक्सेस 5 कलर ऑप्शन – सॉलिड आइस ग्रीन, पर्ल शाइनी बेज, मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट और मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2 में उपलब्ध है।

सुजुकी एवेनिस

सुजुकी एवेनिस की शुरुआती कीमत 93,200 रुपये है। सुजुकी एवेनिस में हल्का ऑल एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है।

- Advertisement -

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट

नई अपडेटेड सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की शुरुआती कीमत 96,399 रुपये है। इसमें भी सुजुकी एवेनिस वाला इंजन दिया गया है।

सुजुकी जिक्सर एसएफ

सुजुकी जिक्सर एसएफ की कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जिक्सर SF में 155cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सुजुकी जिक्सर SF 250 में 249cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX

सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX की एक्स-शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपये है। बाइक में 250cc का ऑयल-कूल्ड इंजन और लेटेस्ट सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक है।

- Advertisement -
Sanjay mehrolliya
My Name is Sanjay Mehrolliya, I have 4 years Experience in Journalism, I Am From Haryana, I Work on Job A Education desk At timeSbull.com

For you

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी के बड़ी खुशखबरी! इतना बढ़ा महंगाई भत्ता, जानें जल्दी

DA Hike: सरकार की ओर से महंगाई भत्ता इसलिए दिया...

Income Tax: इनकम टैक्स को लेकर बड़ा फैसला! घर में रख सकते है केवल इतना सोना

Income Tax: आयकर विभाग अब लगातार धन और संपत्ति के...

AC Tips: AC से बिजली की खपत होगी कम! बस करना होगा ये जरूरी काम

AC Tips: गर्मी शुरू होते ही घरों में AC का...

Topics

Bring Home a Suzuki Access Scooter for Just ₹10,000, EMIs Starting Low as ₹2,000

Buying a two-wheeler in India has become easier than...

Top 10 Scooters of September 2025 – Activa, Jupiter and Access Steal the show

Top 10 Scooters of September 2025: Whenever two-wheelers are...

स्कूटर बिक्री में फिर चमका Honda Activa, Jupiter और iQube की बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली: भारत में स्कूटरों की बिक्री में लगातार...

2025 Suzuki Access 125 Launched: Check Out Its New Features

New Suzuki Access 125 : In the world of...

Related Articles

Popular Topics