Business idea: अब हो जाओ तैयार आया गया हर महीने 70 हजार रुपए कमाने का मौका! बस शुरू करना होगा ये छोटा बिजनेस

Business idea: दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने आम आदमी को काफी परेशान कर रखा है। ऐसे में हर कोई नौकरी न करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहा है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको बहुत कम निवेश करना होगा।

- Advertisement -

आप इस बिजनेस को छोटे और बड़े दोनों स्तर पर कर सकते हैं। दरअसल, यहां हम आपको अगरबत्ती के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि अगरबत्ती का बिजनेस कैसे किया जाता है और कितना निवेश करके आप इस बिजनेस से कितनी कमाई कर सकते हैं।

अगरबत्ती एक पतली बांस की छड़ी से बनाई जाती है (Business ideas New)। इस छड़ी पर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले सुगंधित फूल या चंदन जैसे अन्य सुगंधित पेस्ट लगाए जाते हैं। अगरबत्ती का इस्तेमाल (agarbatti making process) लगभग हर भारतीय घर में किया जाता है। इतना ही नहीं, अगरबत्ती का इस्तेमाल 90 से ज्यादा देशों में भी किया जाता है। खास बात यह है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इन अगरबत्तियों का निर्माण करता है और विदेशी मांग को पूरा करता है।

- Advertisement -

आप इस व्यवसाय को घर से भी शुरू कर सकते हैं

सबसे खास बात यह है कि इस व्यवसाय (अगरबत्ती व्यवसाय) को शुरू करने के लिए आपको बाहर अलग से जगह खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर के किसी एक कमरे या हॉल में भी यह काम कर सकते हैं। भारत में अगरबत्ती की मांग और भी बढ़ जाती है, खासकर त्योहारों के समय।

वैसे तो अगरबत्ती के बाजार में पहले से ही कई कंपनियां मौजूद हैं (अगरबत्ती व्यवसाय विचार), लेकिन अगर आप नई खुशबू के साथ मौजूदा उत्पादों का मुकाबला करने में सक्षम हैं, तो आपका उत्पाद बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो जाएगा। एक बात यह है कि भले ही बाजार में कई कंपनियां हों। लेकिन, इसकी खपत भी बहुत अधिक है।

- Advertisement -

आप इतने निवेश से शुरू कर सकते हैं

सबसे पहले आपको बता दें कि अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय) शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको कंपनी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।

अगर छोटे स्तर पर बात करें तो घर से बिजनेस शुरू करने में आपको करीब 40 से 80 हजार का खर्च आएगा और इससे आप हर महीने करीब 1.5 लाख रुपए का बिजनेस कर पाएंगे। वहीं, इसमें आपका मुनाफा करीब 50 से 60 हजार रुपए होगा। जैसे-जैसे प्रोडक्ट की मांग (बिजनेस टिप्स) बढ़ती जाएगी, यह आमदनी बढ़ती जाएगी और आप लाखों में कमाई करने लग सकते हैं।

- Advertisement -
Sanjay mehrolliya
My Name is Sanjay Mehrolliya, I have 4 years Experience in Journalism, I Am From Haryana, I Work on Job A Education desk At timeSbull.com

For you

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी के बड़ी खुशखबरी! इतना बढ़ा महंगाई भत्ता, जानें जल्दी

DA Hike: सरकार की ओर से महंगाई भत्ता इसलिए दिया...

Income Tax: इनकम टैक्स को लेकर बड़ा फैसला! घर में रख सकते है केवल इतना सोना

Income Tax: आयकर विभाग अब लगातार धन और संपत्ति के...

AC Tips: AC से बिजली की खपत होगी कम! बस करना होगा ये जरूरी काम

AC Tips: गर्मी शुरू होते ही घरों में AC का...

Topics

Business Idea: Start These 5 Profitable Businesses Under ₹50,000 and Earn ₹30,000 Monthly

Many people think that starting a business requires millions...

Business Idea: घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस! 1 साल में बन जाओगी करोड़पति

Business Idea: अगर आप ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में...

Business Idea: मात्र 1 लाख रुपए में घर लेकर आए ये मशीन! फिर हर महीने होगी 30 हजार रुपए की कमाई

Business Idea:  देशभर में अस्पतालों से लेकर रेस्टोरेंट और फूड...

Related Articles

Popular Topics