Business idea: गर्मी ने अपना पूरा जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में गर्मी का यह मौसम कुछ बिजनेस शुरू करने का अच्छा मौका है। भारत के कई राज्यों में पारा 15 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। लू से बचने के लिए लोग ठंडे उत्पादों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। ऐसे में इस मौसम में ठंडे उत्पादों की मांग काफी बढ़ जाती है। इस बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए आप पांच तरह के बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इन बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी भरकम निवेश की जरूरत नहीं होती। आप कुछ हजार रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं और गर्मी के मौसम में पैसों की बारिश कर सकते हैं। साथ ही शादियों का सीजन भी इन बिजनेस की मांग को बढ़ाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बेहतरीन समर बिजनेस आइडिया के बारे में, जो आपको गर्मी में भी ठंडक के साथ-साथ अच्छी कमाई का मौका देंगे।

बर्फ का बिजनेस

गर्मियों में बर्फ की जबरदस्त मांग रहती है। जूस, कोल्ड ड्रिंक, शादी हो या पार्टी- हर जगह बर्फ की जरूरत होती है। आप बर्फ की स्लैब या पैक्ड आइस क्यूब बनाकर बाजार में बेच सकते हैं। महज 1 लाख रुपए की लागत से आप महीने में 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। सबसे बड़ी बात- ग्राहक खुद आपके पास आएंगे, आपको बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

आइसक्रीम का कारोबार

गर्मी और आइसक्रीम का रिश्ता बहुत पुराना है। आप चाहें तो अपनी खुद की आइसक्रीम बनाने की यूनिट लगा लें या किसी ब्रांड (जैसे अमूल, वाडीलाल) की फ्रेंचाइजी ले लें। आप करीब 4 से 5 लाख के निवेश से यह कारोबार शुरू कर सकते हैं और हर महीने 1.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

पानी की गाड़ियां या पानी के प्लांट

शहरों में आपने अक्सर पानी की गाड़ियां देखी होंगी, जहां 2 से 5 रुपए में ठंडा पानी मिल जाता है। आप चाहें तो ऐसी कई गाड़ियां लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही, आप बोतल या कैंपर में मिनरल वाटर या आरओ वाटर प्लांट भी सप्लाई कर सकते हैं। शादियों और कार्यक्रमों में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है।

फ्लेवर्ड लस्सी की दुकान

लस्सी गर्मियों का सबसे पसंदीदा कोल्ड ड्रिंक है। आजकल केसर, आम, गुलाब जैसी फ्लेवर्ड लस्सी की भी काफी डिमांड है। अगर आप स्वाद और गुणवत्ता पर ध्यान देंगे तो ग्राहकों की भीड़ लग सकती है। यह व्यवसाय महज कुछ हजार रुपए से शुरू किया जा सकता है और रोजाना 2 से 3 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं।

जूस कॉर्नर

गर्मियों में जूस की मांग कई गुना बढ़ जाती है। आप गन्ना, आम, संतरा, अनार जैसे फलों के जूस का छोटा सा स्टॉल या जूस बार खोल सकते हैं। इस व्यवसाय में करीब 4 से 5 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं, लेकिन मुनाफा 50% तक है। यानी अगर रोजाना 10 हजार रुपए का जूस बिकता है तो 5 हजार रुपए की कमाई पक्की है।