नीतीश कुमार की तबियत हुई खराब, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे, आरजेडी ने मचाया हंगामा

पटना: बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दल के विधायकों ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. राजद विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने पार्टी नेता द्वारा लालू यादव को लेकर पटना में लगाए गए पोस्टर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ पर कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लालू परिवार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये लोग न डरने वाले हैं, न घबराने वाले हैं. लालू टाइगर हैं. हम मजबूती से चुनाव में जाएंगे. मुकेश रोशन ने कहा कि कानून व्यवस्था चरमरा रही है. हाजीपुर में अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को गोली मार दी. इस पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं.

- Advertisement -

भ्रष्टाचारी कब से टाइगर हो गया?

बिहार भी नहीं संभल रहा है. वे बीमार हैं. मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाना चाहिए. बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. नीतीश कुमार कभी मंत्री तो कभी पीएम का हाथ पकड़ते हैं, पैर छूते हैं और प्रणाम करते हैं. लालू के पोस्टर पर भाजपा के मुख्य सचेतक विधायक जनक सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचारी कब से टाइगर हो गया? हाजीपुर में बैंक कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी, पुलिस वालों की हत्या हो रही है. पथराव हो रहा है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

इस पर उन्होंने कहा कि सुशासन का राज है. कोई घटना होती है तो तुरंत गिरफ्तारी होती है. पुलिस कार्रवाई करती है. राजद के राज में जंगल राज था. महागठबंधन के विधायकों ने गुरुवार को बैनर-पोस्टर लेकर विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की भी मांग की.

- Advertisement -

पोस्टर लगाया गया

आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने लालू-राबड़ी और तेजप्रताप से पूछताछ की है. इसके बाद पटना में राजद कार्यालय के पास एक पोस्टर लगाया गया. पोस्टर में लालू-तेजस्वी की तस्वीर है. लालू की तस्वीर के सामने लिखा है, “न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है.” लालू की कार्टून स्टाइल वाली तस्वीर से पता चला कि ईडी, सीबीआई और आरएसएस द्वारा उन्हें गिराने की कोशिश की जा रही है. पोस्टर के जरिए संदेश दिया गया है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन लालू डरने वाले नहीं हैं। बैकग्राउंड में पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर कार्टून स्टाइल में दिखाई गई है।

ये भी पढ़ें: संभल में सियासत गरमा उठी, सनातनियों की धरती है भारत, बाल योगी दीनानाथ का खौल उठा खून

- Advertisement -
Zohaib Naseem
I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful content. My creative approach and professional expertise have helped me establish a solid reputation in the field of broadcasting and media production.

For you

शादी से पहले लड़के और लड़की को एक कमरे में कर देते बंद, फिर होता है कुछ ऐसा, पढ़ें यहां

नई दिल्ली: आजकल शादियाँ (Marriage) जितनी भव्य होती जा रही...

Bank Holidays: बैंक कब-कब बंद रहेंगे, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: अगले कुछ दिनों यानी अप्रैल में बैंक (Bank)...

Smart Investment Plan: इतने कम पैसे में आप महीने निवेश करें और बने करोड़पति

नई दिल्ली: नौकरी के दौरान नियमित आय होने से खर्चों...

Topics

Who Will Be the Next Bihar CM, Nitish Kumar or Another Leader?

Bihar Election 2025 - The National Democratic Alliance (NDA)...

Bihar Elections 2025 – JDU releases list of 57 candidates, who got tickets

Bihar Assembly Elections 2025: The tussle between the NDA...

Bihar Elections: Tejashwi Yadav Vows Govt Job for All Families

New Delhi: Following the announcement of the Bihar Assembly...

Bihar Election 2025: In how many phases will the voting take place in Bihar, know update

Bihar Elections 2025: The Bihar Assembly elections are in...

Related Articles

Popular Topics