पटना: बिहार में पिछले एक सप्ताह में पुलिस (Police) टीम पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. होली के दौरान कई जिलों में पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया गया. मानो उनकी जान का कोई मोल ही नहीं है. अररिया और मुंगेर में एएसआई की मौत के अलावा अब तक करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल भी हो चुके हैं. पुलिस कर्मियों पर हमले का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा ढिबरा गांव में रविवार को पुलिस पर हमला किया गया.

ईंट-पत्थर बरसाए

जानकारी के अनुसार होली के बाद रविवार की शाम बसिउरा जिसे झुमटा कहते हैं, निकला, इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद हो गया. इसमें बीएमपी का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का इलाज हिमालय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चिकसी में चल रहा है. दरअसल होली के दूसरे दिन रविवार की शाम सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में युवकों ने गांव की गलियों में झुमटा निकाला. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वैन भी गुजर रही थी.

युवकों ने पुलिस वैन में बैठे जवानों पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया। जवानों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन युवक नहीं माने। इस पर पुलिसकर्मी भड़क गए और झूमाझटकी कर रहे युवकों को खदेड़ दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाए।

तलाश कर रही है

इसमें बीएमपी का एक जवान 42 वर्षीय जयनंदन उर्फ साधु गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में पेट्रोलिंग वैन का इंडिकेटर और शीशा भी टूट गया। उधर, ग्रामीणों को उग्र होते देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की। पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई के बाद ग्रामीण भाग गए। बाद में पुलिस ने घायल जवान को इलाज के लिए एचएमसीएच चिकसी में भर्ती कराया। वहां के स्वास्थ्य प्रबंधक नागेंद्र कुमार ने बताया कि जवान के सिर में गंभीर चोट लगी है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

उधर, पालीगंज अनुमंडल डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए कहा कि हमलावर ग्रामीणों को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में पेट्रोलिंग वैन का इंडिकेटर और शीशा टूट गया। डीएसपी 1 ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा वीडियो बनाया गया, जिसके आधार पर पुलिस पथराव में शामिल लोगों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: अबू कताल की क्राइम कुंडली आ गई सामने, हाफिज सईद का था राइट हैंड, जानें यहां पूरी कहानी

Latest News

Zohaib Naseem

I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful...