इन झक्कास टिप्स से बढ़ाएं AC की कूलिंग, तपती गर्मी में कमरे को बनाएगा मनाली जैसा, जानें कैसे?

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: AC Settings Tips: अगर आपने अभी गर्मियों के लिए अपना एसी चलाना शुरू कर दिया है।लेकिन आपका एयर कंडीशनर अच्छी कूलिंग नहीं कर रहा है? अगर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आज अब आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसीसेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एयर कंडीशनर की कूलिंग को काफी बढ़ा देती हैं और आपको कूलिंग की दिक्कत नहीं आती है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

तापमान को कम रखें

कई लोगों का ऐसा मानना है कि अगर वह अपने एसी को कम टेंपरेचर पर रखते हैं तो इससे उनका एसी जल्दी खराब नहीं होगा और बेहतर कूलिंग देगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्युरो ऑफ एनर्जी इफिशेन्सी यानी (BEE) का कहना है कि आपको अपने एसी से बेस्ट कूलिंग तब मिलेगी जब आप उसे 24 डिग्री पर सेट कर रखेंगे।

सर्विस जरूर कराएं

जब आप कोई नया एसी खरीदते हैं तो कई बार ऐसा कहा जाता है कि एसी को अब सालों तक सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन आपको बता दें कि ये एक अफवाह है, आप ग्राहकों को अपना एसी समय-समय पर सर्विस कराना चाहिए। इससे आपका एसी बेहतर कूलिंग करने लगेगा। यह लंबे समय तक काम करेगा और बिजली की बचत भी करेगा।

AC को ऑन ना छोड़ें

हम ज्यादा समय तक एसी (AC) को ऑन नहीं रखते हैं क्योंकि इससे बिजली का बिल ज्यादा आता है। अगर आप एसी चलाकर सस्ता बिजली का बिल चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक काम करना होगा। आप अपने एसी के फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करें, इससे आपके बिजली के बिल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

धूप से बचाएं

आप चाहते हैं कि आपका एसी (AC) जल्दी खराब न हो और लॉन्ग लास्टिंग तक चले तो इसके लिए आपको एसी को इंस्टॉल कर उसके पिछले वाले हिस्से को ऐसी जगह पर न रखें जहां सीधी धूप पड़ रही हो।

 

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App