मोबाइल और लैपटॉप को इस दिशा में चार्ज करने या रखने से बढ़ेगी इनकम

By

Santy

मोबाइल और लैपटॉप (Mobile and Laptop) आज इंसान की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा हो गया है। आज ज्यादातर लोग इन्ही के माध्यम से कार्य कर धनार्जन कर रहे हैं। लेकिन यदि आपको यह कहा जाए कि आप इन्हें चार्ज (Charge) में लगाकर या कार्य के बाद किसी खास दिशा में रख दें तो, आपकी आय में वृद्धि (Income) होगी तो क्या आप मानोगे ? नहीं न, लेकिन यह सच है।

ज्योतिष शास्त्र में बिजली यंत्र को सजीव यंत्र माना गया है और वास्तु शास्त्र में हर चीज से ऊर्जा का संचार होता है, यह माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारा मोबाइल और लैपटॉप राहु ग्रह का प्रतीक होता है। यदि हम अपने इस मोबाइल और लैपटॉप को कार्य खत्म होने के बाद या उसे चार्ज में साउथ ईस्ट मतलब दक्षिण पूर्व की दिशा में लगाते हैं या रखते हैं तो यह हमारे आय के स्त्रोत को बढ़ाता है। दक्षिण पूर्व दिशा राहु (Rahu) को बल देने का कार्य करता है और राहु व्यक्ति के तरक्की और आय का कारक होता है, इस वजह से इस दिशा में इन्हें रखने मात्र से व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है।

Santy के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App