Shah Rukh Khan ने अपनी क्वीन Gauri को पहला वैलेंटाइन पर दिया था ये खास गिफ्ट, पहली मुलाकात में मान बैठे थे पत्नी

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहलाने वाले शाहरुख खान का नाम उन एक्टर्स में शामिल है, जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद भी अपनी खास जगह बनाई है। यह बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से होने के बाद भी एक हिंदू लड़की गौरी से शादी की है।

शाहरुख पहली मुलाकात में गौरी को अपना दिल बैठे थे और उन्हें अपनी पत्नी बनाने का फैसला कर लिया था। हालांकि, शादी का ये रास्ता उनके लिए इतना आसान नहीं था। शाहरुख और गौरी की शादी में कई अड़चने आईं थी। आज यानी 11 फरवरी को वैलेंटाइन डे का पांचवा दिन है।

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि शाहरुख खान ने पहले वैलेंटाइन डे पर गौरी खान को क्या दिया था। पिछले साल 2023 में AskSrk सेशन के दौरान, एक फैन ने शाहरुख से यह पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी को पहले वैलेंटाइन डे पर क्या तोहफा दिया था। शाहरुख ने बहुत ही खुशी से जवाब दिया, “अगर मुझे ठीक से याद है तो अब 34 साल हो गए हैं। मुझे लगता है कि पिंक प्लास्टिक ईयरिंग्स थी।”

दिल्ली क्लब से शुरू हुई उनकी कहानी

शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात एक दिल्ली के क्लब में हुई थी। शाहरुख गौरी को देखते ही उनका दिल हार गया था। उन्होंने तत्काल ही फैसला किया कि वह गौरी से ही शादी करेंगे। उनकी ये ठान लेने के पीछे उनके जुनून और प्यार का असर था।

उम्र का अंतर

उस समय, शाहरुख की उम्र 19 साल थी जबकि गौरी केवल 14 साल की थीं। इस अंतर के बावजूद, उन्होंने एक-दूसरे से प्रेम किया और अपने प्यार को निभाने का फैसला किया। उन्होंने एक-दूसरे के साथ खुशियों भरी जिंदगी बिताई है, जो आज भी उनकी प्रेम की कहानी को यादगार बनाए रखती है। शाहरुख़ खान की कहानी ने साबित किया है कि प्यार में उम्र का कोई मायना नहीं होता। यह कहानी न केवल रोमांचक है बल्कि प्रेरणादायक भी।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App