TVS की यह धाकड़ बाइक बाजार में आते ही मचा देगी तहलका, इसमें लगा होगा कैमरा

By

Web Desk

नई दिल्ली: TVS Zeppelin R Features: ऑटो बाजार में TVS कंपनी ने अपनी 225 सीसी बाइक TVS Ronin को उतारा था। हालांकि खबर थी कि कंपनी इस दिन दो बाइक उतारने वाला है। यह दूसरी बाइक TVS Zeppelin R कही जा रही थी। यह बाइक अपने लुक और दमदार इंजन के लिए काफी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार की सब्सिडी पर फ्री में लगवाएं सोलर पंप, देखें पूरी जानकारी

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

ख़बरों के मुताबिक कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए जेपेलिन आर नाम पहले ही ट्रेडमार्क करा लिया है। जिसकी वजह से इसके भारत में लॉन्च होने के चांस बढ़ गए हैं। इस बाइक में नीची सिंगल पीस सीट, क्रूजर स्टाइल डिजाइन, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, और चौड़े टायर मिलते हैं. बाइक में स्पोर्टी राइडिंग पोश्चर जैसी खासियतें मिलेंगी।

फीचर्स के तौर पर इसमें फुल-एलईडी हेड लाइट और एक एचडी कैमरा दिया गया है। हेडलैम्प कवर के साथ एक कैमरा लगा हुआ है। यह कार के डैश कैम  सामान है, जिससे चलाने वाले को रिकॉर्ड करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें- इस पेड़ का एक ग्राम टुकड़ा आपको एक घंटे में बना सकता है लखपति, हीरे-जवाहरातों से भी महंगी यह लकड़ी

इंजन के तौर पर इसमें 220cc एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, इसके साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी। यह इंजन  20PS और 18.5Nm जेनरेट करने में सक्षम है। माना जा रहा है कि इस बाइक का मुकाबला होंडा, रॉयल एनफील्ड औैर जावा से होगा।

ये भी पढ़ें- टाटा जल्द ही बाजार में लाएगी सस्ती CNG कार, कीमत होगी बस इतनी, जेब का बोझ घटेगा

ये है देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, डिजाइन और माइलेज सबकुछ है जबरदस्त

12 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदें Samsung का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, जल्दी करें ऐसी बेस्ट डील फिर नहीं मिलेगी

Samsung लॉन्च करेगा अपना ये दमदार स्मार्टफोन, जानें इनके फीचर्स और कीमत

Web Desk के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App