नई दिल्ली-त्योहारों का सीजन चालू हो चुका है, ऐसे में नवरात्रि दशहरा के बाद अब करवा चौथ आने वाला है। अगर आप भी अपने करवा चौथ के लिए आउटफिट सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपकी मदद कर देंगे। ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ पर साड़ी या लहंगा पसंद करना करती है। लेकिन अगर आप इस बार साड़ी के अलावा कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं, तो नीचे दिए गए इन आउटफिट्स को जरूर कैरी कर सकते हैं।

 

लहंगा चोली – करवा चौथ में डिफरेंट लगने के लिए और ब्राइडल लुक चाहते हैं, तो आप लहंगा चोली ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ आप मैचिंग ज्वैलरी और हिल्स पहने। आप काफी अलग और खूबसूरत लगेंगे।

 

प्लाजो और सूट – लहंगा चोली के अलावा और सूट कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में काफी अलग और डीसेंट लुक देगा। साथ ही आप इसे आसानी से कैरी कर पाएंगे।

 

रफल साड़ी – अगर आपको ट्रेडिशनल साड़ी पहनने नहीं आता है और या आप ट्रेडिशनल साड़ी कैरी नहीं कर पाती हैं, तो रफल साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह काफी नया और अच्छा लुक देगा। अगर आपको फ्यूजन लुक पसंद है तो रफल साड़ी को ट्राई कर सकते हैं।

 

एथेनिक लोंग स्कर्ट – साड़ी या फिर दूसरे ट्रेडिशनल आउटफिट जैसे कुर्ती प्लाजो या लहंगा चोली के अलावा कुछ और डिफरेंट पहनना चाहती हैं, तो लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप भी पहन सकती है। साथ ही आप कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको काफी खूबसूरत लुक देगा।

 

सलवार सूट – सलवार सूट काफी कंफर्टेबल ड्रेस और आउटफिट है। इसे आप आसानी से कैरी कर पाएंगे। मार्केट में कई डिजाइन के सलवार सूट मिल जाएंगे अपने पसंद से खरीद सकते हैं।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...