ये भी पढ़ें- आम आदमी के लिए आई जरुरी खबर! एलपीजी गैस सिलेंडर में हुआ ये बड़ा अपडेट, जानें

रोहित की सेना पाकिस्तानी टीम की बनेगी मुसीबत! पूर्व कोच ने बाबर आजम के खिलाड़ियों की बढ़ा दी टेंशन, जानिए क्या कहा

आप को बता दें कि सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो भरे पड़े हैं। और यही वीडियो खूब वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो भैंस को चारा देकर वहीं डांस कर रही है। मगर अगले सेकंड बेचारी के साथ जो कुछ हुआ हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा।

 भैंस को चारा देने गई लड़की फिर किया ऐसा डांस

वायरल हो रहे इस वीडियों में  देख सकते हैं कि लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंस के करीब पहुंची। उसने नाद में चारा डाला और वहीं खड़े होकर डांस करने लगी। वायरल हो रहे इस वीडियों को देखकर मालूम होता है कि लड़की नागिन डांस के स्टेप कर रही है, मगर उसका डांस पास खड़ी भैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उसने डांस कर रही लड़की को ऐसा पटका बेचारी नाद में जा गिरी और दोबारा उठ ना सकी।

यहां देखें लड़की का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Psycho Bihari (@psycho_biihari)

 

 

वीडियो पिछले कुछ में दिनों में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है। ये नेटिजन को भी खासा पसंद आया है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें