नई दिल्ली: आज का समय सोशल मीडिया का है। ऐसे में हर स्मार्टफोन यूजर किसी की किसी वीडियो प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। वही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियों वायरल होते रहते हैं जो खूब शेयर, लाइक और कमेंट किया जाते हैं। वही इन दिनोंएक लड़की से जुड़ा है जो भैंस को चारा देकर डांस वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे आप भी देकर कहेगें गजब….
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
ये भी पढ़ें- आम आदमी के लिए आई जरुरी खबर! एलपीजी गैस सिलेंडर में हुआ ये बड़ा अपडेट, जानें
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
आप को बता दें कि सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो भरे पड़े हैं। और यही वीडियो खूब वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो भैंस को चारा देकर वहीं डांस कर रही है। मगर अगले सेकंड बेचारी के साथ जो कुछ हुआ हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा।
भैंस को चारा देने गई लड़की फिर किया ऐसा डांस
वायरल हो रहे इस वीडियों में देख सकते हैं कि लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंस के करीब पहुंची। उसने नाद में चारा डाला और वहीं खड़े होकर डांस करने लगी। वायरल हो रहे इस वीडियों को देखकर मालूम होता है कि लड़की नागिन डांस के स्टेप कर रही है, मगर उसका डांस पास खड़ी भैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उसने डांस कर रही लड़की को ऐसा पटका बेचारी नाद में जा गिरी और दोबारा उठ ना सकी।
यहां देखें लड़की का वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो पिछले कुछ में दिनों में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है। ये नेटिजन को भी खासा पसंद आया है।