लखनऊ: 31 मार्च को देश के साथ वाराणसी (Varanasi) में भी ईद धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले लोगों ने मस्जिद पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। इसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, वाराणसी के बेनियाबाग इलाके से एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसने सभी का दिल जीत लिया। यह तस्वीर पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल रही और खूब चर्चा में रही।
मुबारकबाद देते नजर आए
वाराणसी में हिंदुओं ने ईद मना रहे मुस्लिम भाइयों पर फूल बरसाकर एकता का संदेश दिया। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में अलग-अलग धर्म और संस्कृतियां देखने को मिलती हैं। इसी क्रम में देश में नवरात्रि के दौरान ईद का त्योहार भी धूमधाम से मनाया गया। वाराणसी के बेनियाबाग इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। वहीं, इसी इलाके में हिंदुओं ने भी फूल बरसाकर मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी और इसके जरिए एकता का संदेश भी दिया। यह तस्वीर पूरे देश के साथ-साथ वाराणसी में भी सुर्खियों में रही। वाराणसी में विभिन्न धर्मों की संस्कृति और विरासत को देखा जा सकता है।
भेदभाव और नफरत नहीं सिखाता
ईद के मौके पर लोगों ने कहा कि हमारे देश की खूबसूरती यही है कि यहां हर तरह की विचारधारा देखने को मिलती है। लोगों ने कहा कि मजहब किसी के बीच भेदभाव और नफरत नहीं सिखाता और ईद एक ऐसा त्योहार है जो भाईचारे और एकता का संदेश देता है। ऐसे में हिंदुओं द्वारा ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय पर फूलों की वर्षा के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ये तस्वीरें पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं।
ये भी पढ़ें: सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हुई हिंसक, मची अफरा-तफरी, सामने आया मौत का आंकड़ा
