नितेश राणे ने हिंदू को लेकर किया ऐलान, मांस… मुसलमान हो सकते नाराज, जानें पीछे की वजह

मुंबई: भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने हलाल […]

Nitesh Rane's appeal raised the issue of Halal and Jhatka meat

मुंबई: भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने हलाल और झटका मीट का मुद्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे केवल हिंदू दुकानों से ही मीट खरीदें क्योंकि वहां उन्हें मिलावट नहीं मिलेगी। नितेश राणे ने एक्स पर लिखा, “आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम की शुरुआत की गई। मल्हार सर्टिफिकेशन के जरिए हमें अपनी मटन की दुकानें खोलने की सुविधा मिलेगी, जो 100 प्रतिशत हिंदू बहुल होंगी और उन्हें बेचने वाला भी हिंदू होगा।

मिलावट नहीं पाई जाएगी

मीट में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “इस अवसर पर मैं आपसे अपील करता हूं कि जितना हो सके मल्हार सर्टिफिकेशन का इस्तेमाल करें और वास्तव में ऐसी जगहों से मटन न खरीदें जहां मल्हार सर्टिफिकेशन उपलब्ध न हो। ये प्रयास निश्चित रूप से हिंदू समुदाय के युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे। नितेश राणे ने कुंभ पर राज ठाकरे के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने नमो गंगे के तहत गंगा को शुद्ध किया है। राज ठाकरे को अधूरी जानकारी है।

जिस तरह से उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपनी राय रखी, हिंदू धर्म का अपमान किया, किसी को यह अधिकार नहीं है। मैं महाकुंभ में आया हूं और मेरी मां भी मेरे साथ गई हैं, मैं अब तक बीमार नहीं पड़ा हूं। राणे ने कहा, ”मैंने राज ठाकरे को बकरीद के बारे में इस तरह के सवाल पूछते कभी नहीं देखा, अगर नदी और पानी में खून बहता है तो कोई पूछने की हिम्मत क्यों नहीं करता.

ये भी पढ़ें: मुंबई टू न्‍यूयॉर्क फ्लाइट में मिला बम, मची अफरा-तफरी, विमान पर मंडराया आतंकी खतरा!

हिंदू धर्म के बारे में ही सारे सवाल क्यों पूछे जाते हैं. मोहम्मद अली रोड का माहौल देखिए, कितनी गंदगी है. कोई पूछने की हिम्मत नहीं करता. हमारे महाकुंभ में पूछने की हिम्मत करते हैं. बकरीद और रमजान के दौरान भी सवाल पूछने की हिम्मत दिखानी चाहिए.” उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि जब बीजेपी वाले ‘जय श्री राम’ कहें तो उनका जवाब ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ से दें. इस पर नितेश राणे ने कहा, ”जिस सांस में हम जय श्री राम कहते हैं, उसी सांस में जय शिवाजी भी कहते हैं. उन्हें अल्लाहु अकबर कम कहना चाहिए. तब उन्हें जय श्री राम और जय शिवाजी का मतलब समझ में आएगा.