पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में आज (गुरुवार) बढ़ते अपराध को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हो गए और आरजेडी पर हमला बोला। राबड़ी देवी ने बोलना शुरू किया तो सीएम भड़क गए। सीएम ने आरजेडी के शासनकाल के बारे में बताते हुए पलटवार किया। नीतीश कुमार खड़े हुए और कहा, “मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि बैठ जाएं।

जांच जरूर होगी

अगर कहीं किसी की हत्या हुई है तो उसकी जांच जरूर होगी। हम आज ही पूछ लेंगे।” राबड़ी की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनके पति (लालू) की सरकार थी… बाद में उन्हें बैठा दिया गया। नीतीश कुमार के इतना कहते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। तभी नीतीश कुमार ने कहा, “बैठ जाइए…ऐसा क्यों कह रहे हैं…आज तक एक भी काम किया? हिंदू-मुसलमानों में इतना झगड़ा होता था? इन लोगों ने कोई काम किया क्या? हमने सारे काम किए हैं…इसलिए ये सब कहने का कोई मतलब नहीं है.

जाने का आदेश दिया

सारे काम 19 साल से हो रहे हैं. आप लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया.” सीएम नीतीश कुमार ने फिर कहा कि अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. आराम से बैठिए. राबड़ी देवी बीच में कुछ बोल रही थीं, तभी नीतीश कुमार ने कहा, “छोड़िए…मुझे थोड़ा-बहुत पता है. आप क्या थे? आप किसी चीज के लिए मुख्यमंत्री बने थे?” इसी बीच राबड़ी देवी ने कहा कि अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं. पहले उन्होंने कांग्रेस को लूटा और अब जेडीयू को लूट रहे हैं. इसके बाद राबड़ी देवी और अशोक चौधरी आपस में भिड़ गए. सदन में भारी हंगामे के बाद अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को पहले सत्र तक बाहर जाने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने कर लिया है जंग की तैयारी, चीन ने दिया ऐसा चीज… शहबाज शरीफ को हुआ टेंशन!

Latest News

Zohaib Naseem

I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful...