पटना: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। इस बीच एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने चुनाव में 40 सीटों की मांग की है। ‘HAM’ के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि हमें 20 विधायक चाहिए और इसके लिए 35-40 सीटें जरूरी हैं। उन्होंने 20 सूत्री कमेटी के गठन में पार्टी की उपेक्षा पर भी नाराजगी जताई और कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही जिला 20 सूत्री कमेटी का गठन हुआ, लेकिन हमारी पार्टी के लोगों को जगह नहीं दी गई।

35-40 सीटों की मांग कर रहे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी 20 सूत्री कमेटी के गठन में भाजपा और जदयू ने आपस में सीटें बांट लीं, हमारी पार्टी को दरकिनार कर दिया गया। हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी से बात की। पूछा कि हमारी पार्टी को एनडीए का हिस्सा माना जा रहा है या नहीं। मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 35-40 सीटों की मांग कर रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी पार्टी में कोई फैसला नहीं हुआ है.

चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया

इतनी सीटें नहीं मिलने पर अगले कदम के बारे में जीतन राम मांझी ने कहा, “क्यों नहीं? हम हर हाल में एनडीए के साथ हैं और पूरी ताकत से गठबंधन का साथ देंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सम्मानजनक भागीदारी दी गई, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को उसकी हैसियत के हिसाब से सीटें मिलेंगी. मांझी ने कहा कि बहुत जल्द पार्टी की ‘हम सेना’ का गठन किया जाएगा. साथ ही, जिन सीटों पर पार्टी का मजबूत जनाधार है, उनका चयन भी जल्दी किया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में मांझी ने 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: मायावती हुई आग बबूला, जातीय हिंसा जा रही बढ़ती, इतने बड़े हस्ती का किया गया अपमान