पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि राजद के शासनकाल को याद कर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। तेजस्वी यादव अच्छी तरह जानते हैं कि बिहार की जनता नहीं चाहती कि वे दहाई के अंक तक भी पहुंचें। मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता सच्चाई जानती है कि राजद और कांग्रेस के लोग सत्ता में आने पर क्या करते हैं।

अपराधियों का मनोबल ऊंचा है

इस राज्य की जनता भूली नहीं है। मंगल पांडेय ने आगे कहा कि आज भी जब लोग कांग्रेस और राजद के शासनकाल को याद करते हैं तो सिहर उठते हैं। इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि राज्य में अपराधियों का मनोबल ऊंचा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, “सरकार की विश्वसनीयता खत्म होने पर ही अपराधियों का हौसला इतना बढ़ता है। चुनिंदा मीडिया, अभिजात्य वर्ग और बुद्धिजीवी इसे कानून व्यवस्था की समस्या नहीं कहेंगे। क्या इन लोगों को ध्वस्त कानून व्यवस्था में हो रही ऐसी अनियंत्रित आपराधिक घटनाएं राज्य के लिए शुभ संकेत लगती हैं?

बयान नहीं दे सकता

क्या एनडीए के घटक दल इन घटनाओं पर चुप हैं?” उन्होंने यह भी लिखा, “हर बात में जाति खोजने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री को इन अपराधों सहित सभी आपराधिक घटनाओं और अपराधियों की जाति बतानी चाहिए ताकि राज्य की जनता भी यथास्थिति से अवगत हो सके। मुझे पूरा यकीन है कि बिहार के अचेत मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री को इन घटनाओं की जानकारी भी नहीं होगी, इसलिए सरकार में कोई भी व्यक्ति राज्य में व्याप्त अराजक स्थिति, बेलगाम अपराध और अनियंत्रित भ्रष्टाचार पर आधिकारिक बयान नहीं दे सकता।

ये भी पढ़ें: वक्प कानून को लेकर इस नेता ने किया.. कार्रवाई करनी चाहिए, छल-कपट की राजनीति की जा रही