पटना: बिहार के भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो धमकी देते, कभी थप्पड़ मारते तो कभी पिस्तौल लहराते नजर आते हैं. विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार विधायक का एक महिला कलाकार के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी विधायक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
धुन में डूबे हुए डांस कर रहे
वैसे तो विधायक गोपाल मंडल अक्सर विवादित बयान देते नजर आते हैं, लेकिन विधायक के सामने कोई गाना बज रहा हो और उनके पैर ना थिरकें ऐसा हो ही नहीं सकता. मानो उनके अंदर का कलाकार जाग गया हो, कुछ ऐसा ही हुआ है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक गोपाल मंडल महिला कलाकार का हाथ पकड़कर और उसके कंधे पर हाथ रखकर गानों की धुन में डूबे हुए डांस कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोमवार को भागलपुर जिले के नवगछिया में एनडीए कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम का आयोजन गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने ही किया था. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में नवगछिया से एनडीए के अधिकतर नेता मौजूद थे।
मंच पर पहुंच गए
होली मिलन समारोह शुरू होते ही कार्यक्रम स्थल पर होली के गीत बजने लगे, जिस पर लोग नाचने लगे। महिला गायिका जब मंच पर पहुंची और गाना शुरू किया तो विधायक गोपाल मंडल भी मंच पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने महिला गायिका का हाथ पकड़कर नाचना शुरू कर दिया। विधायक महिला गायिका के कंधे पर हाथ रखकर कमर हिलाते भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं विधायक महिला कलाकार को हाथ में पैसे देने की बजाय उसके गाल पर पैसे लगाते नजर आ रहे हैं। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई याचिका पर कोर्ट ने कही दी ऐसी बात, मच सकता है हाहाकार!










