एशिया कप 2023 के सुपर-4 के अहम मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से शिकस्त देने के साथ ही फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की कर ली है। डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार श्रीलंका को इस मुकाबले में 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 42 ओवरों में हासिल कर लिया।

श्रीलंका की इस जीत में कुसल मेंडिस ने बल्ले से अहम किरदार निभाते हुए 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो वहीं चरिथ असलंका ने भी नाबाद 49 रनों का योगदान दिया। अब श्रीलंका की टीम खिताबी मुकाबले में 17 सितंबर की तारीख को भारत के विरूद्ध खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस बेहद नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

श्रीलंका ने किया क्वालीफाई

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम को अंतिम ओवर में जीत हासिल करने के लिए 8 रन बनाने की ज़रुरत थी, जिसमें पहली 3 गेंदों में मात्र 2 रन ही बन पाए थे। साथ ही साथ, चौथी गेंद पर श्रीलंकाई टीम ने अपना 8वां विकेट खो दिया।

दिक्क़त की बात यह हो गई थी कि अब आखिरी के 2 गेंदों में श्रीलंका की टीम को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 6 रन बनाने थे। 5वीं गेंद पर असलंका ने चौका जड़ दिया और आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने के साथ ही टीम को जीत दिला दी और फाइनल में क्वालीफाई करवा दिया।

 

यह खबरें भी पढ़ें