IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने वाले गेंदबाजों की सूची, टॉप 3 में 2 स्पिनर्स का राज

By

Anil Kumar

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने के मामले में टॉप 3 में दो स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज शामिल हैं। आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में।

1. भुवनेश्वर कुमार 1534 डॉट बॉल

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं। भुवी ने अपने आईपीएल करियर के 160 मैचों की 160 पारियों में सबसे ज्यादा 1534 डॉट बॉल कराई हैं। अब तक भुवी ने अपने करियर में कुल 170 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। भुवी ने आईपीएल में 2 बार 4 विकेट और 2 बार ही 5 विकेट चटकाए हैं।

2. सुनिल नरेन 1478 डॉट बॉल

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज के सुनिल नरेन दूसरे नंबर पर हैं। नरेन ने अपने आईपीएल करियर के 162 मैचों की 161 पारियों में 1478 डॉट बॉल कराई हैं। अब तक नरेन ने अपने करियर में कुल 163 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। सुनिल नरेन ने आईपीएल में 7 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट चटकाए हैं।

3. आर अश्विन 1477 डॉट बॉल

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज के आर अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर के 197 मैचों की 194 पारियों में 1477 डॉट बॉल कराई हैं। अब तक अश्विन ने अपने करियर में कुल 171 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। आर अश्विन ने आईपीएल में मात्र एक बार ही 4 विकेट हाल लिया है।

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने वाले गेंदबाजों की सूची –

भुवनेश्वर कुमार 1534 डॉट बॉल
सुनिल नरेन 1478 डॉट बॉल
आर अश्विन 1477 डॉट बॉल

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App