India Vs Srilanka: भारत को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली t20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। t20 में रोहित शर्मा Rohit Sharma की जगह हार्दिक पंड्या Hardik Pandya को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav उप कप्तान रहेंगे। हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाने के ऊपर कुमार संगकारा Kumar Sangakara ने अपनी राय व्यक्त की है।आइए हम आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कहा है
Advertisement
3 जनवरी से शुरू होने वाली t20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या Hardik Pandya को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है और माना जा रहा है इसी के साथ हार्दिक पांड्या को पूर्णकालिक कप्तान भी बना दिया गया है। वही वनडे की कप्तानी रेगुलर कप्तान है रोहित शर्मा Rohit Sharma ही करते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे कुमार संगकारा ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने पर अपनी राय व्यक्त की है और कहा है कि, “टीम को कभी ना कभी बदलाव के दौर से गुजरना पड़ता है। आपको इसके लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता है। अच्छे बदलाव के लिए आवश्यकता है कि घरेलू क्रिकेट से बेहतरीन खिलाड़ी टीम में आते रहे।” कुमार संगकारा ने टीम में होने वाले बदलाव के ऊपर टिप्पणी देते हुए कहा कि, “बदलाव के दौर से हर टीम को गुजरना पड़ता है। हमने ऑस्ट्रेलिया के साथ में ऐसा देखा, कुछ समय पहले न्यूज़ीलैंड भी बदलाव के दौर से गुजरा और यहां तक कि इंग्लैंड टीम के साथ भी हमने यही होते हुए देखा तो कोई भी टीम बिना बदलाव कि नहीं रह सकती और अब यही हाल भारतीय टीम के साथ है।”
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर कुमार संगकारा ने इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि, “भारत को युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके देना चाहिए। ऐसा नहीं कि आप 1- 2 मैच खिलाएं और फिर उन्हें बाहर बैठा लें आपको उन्हें बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि लगातार मैच खिलाते रहे और उन्हें अनुभव प्रदान करें।”
Advertisement
कुमार संगकारा ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि, “मैंने हार्दिक पंड्या को आईपीएल में कप्तानी करते हुए देखा है वह एक शानदार कप्तान है। टीम को साथ में लेकर चलते हैं, उसका फायदा जरूर भारतीय टीम को मिलेगा। अब तक आईपीएल में हार्दिक पांड्या खुद की कप्तानी साबित कर चुके हैं अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में ऐसा करना है। मुझे उम्मीद है हार्दिक पंड्या बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।”