KKR vs LSG: नितीश राणा या कृणाल पांड्या किसकी होगी जीत, जानें केकेआर और लखनऊ के हेड टू हेड आंकड़े

By

Anil Kumar

KKR vs LSG : आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने होंगी। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्रांउड ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा।

IPL 2023, KKR vs LSG: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 68 में आज (20 मई) नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और कृणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने होंगी। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्रांउड ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगे। इस समय लखनऊ 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं केकेआर 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। अगर आज के मुकाबले में एलएसजी जीतती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी लेकिन अगर केकेआर जीतती है तो भी केकेआर को दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 रनों से जीत मिली थी और वहीं दूसरी ओर कोलकाता ने भी अपने पिछले मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हराया था।

KKR vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड

ये दोनों टीमें अब तक केवल 2 बार ही आमने सामने आई हैं और दोनों ही मुकाबलों को लखनऊ ने अपने नाम किया था। इस आईपीएल सीजन ये दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आ रही हैं। ऐसे में आज केकेआर अपना पुराना हिसाब बराबर करने चाहेगी।

KKR vs LSG पिच रिपोर्ट

आज का यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। अब तक यहां पर कुल 84 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 50 बार चेस करने वाली टीम को जीत मिली है। अगर हम इस सीजन यहां खेले गए मुकाबलों की बात करे तो अब तक इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 बार टारगेट चेस करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है।

KKR vs LSG संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स
जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जायंट्स
प्रेरक मांकड, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App