Jitesh Sharma IPL 2023: ये खिलाड़ी मचा रहा है कोहराम, धोनी जैसी काबिलियत, निकल सकता है धोनी से आगे

By

Anil Kumar

Jitesh Sharma: IPL 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा गजब लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जितेश शर्मा ने अबतक 10 मैच में करीब 166 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। जितेश शर्मा की इस तरह की बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट विशेषज्ञ भी हैरानी में हैं। जिस अंदाज में जितेश बल्लेबाजी कर रहे हैं। बहुत जल्द टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं।

इस आईपीएल सीजन कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है। पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश भी इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल है। जितेश शर्मा इस आईपीएल सीजन जिस प्रकार की ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसने क्रिकेट विशेषज्ञों को भी हैरानी में डाल दिया है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

राइट हैंडेड बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में अब तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें इनके बल्ले से 26.56 के एवरेज से 239 रन निकले हैं। गौर करने लायक बात यह है कि इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 165.97 का रहा है। जितेश ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 18 चौके और 16 छक्के जड़े हैं। ज्यादातर सभी मुकाबलों में जितेश ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है

जितेश शर्मा लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं। ऐसे में उनके ऊपर हमेशा बड़े शॉट्स खेलने का दबाव रहता है। लेकिन इसके बावजूद जितेश ने टीम कई उपयोगी पारियां खेली हैं और सबके उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन का मानना है कि जितेश चोटिल ऋषभ पंत की जगह बेहतर विकल्प हो सकते हैं। केविन पीटरसन कहते हैं, ‘पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी काफी खास खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि अगर ऋषभ पंत कुछ और समय के लिए वापसी नहीं करते हैं तो जितेश उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।’

IPL 2023 में अब तक जितेश शर्मा का प्रदर्शन:

49 * रन vs मुंबई इंडियंस, मोहाली
21 रन vs चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम
24 रन vs लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली
25 रन vs मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडिम
41 रन vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मोहाली
2 रन vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ
25 रन vs गुजरात टाइटन्स, मोहाली
4 रन vs सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
27 रन vs राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी
21 रन vs कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली

सहवाग का जितेश को लेकर क्या कहना है

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी जितेश की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने Cricbuzz से कहा, ‘मैं हमेशा खिलाड़ियों को कहता हूं कि बस बॉल को देखो और जो कुछ भी आप कर सकते हो वो करो। बॉल को हिट करो या उसे जाने दो। ये बैटिंग के सामान्य रूल हैं और जितेश अभी यही कर रहे हैं। मैंने पहले भी यही बात कही है कि जितेश एक वॉच आउट खिलाड़ी हैं। हो सकता है कि नेक्स्ट ईयर हम उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखें।’

पंत-ईशान से भी बेहतर हैं जितेश

जितेश शर्मा ने अब तक 22 आईपीएल मुकाबलों में 164.81 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए है। इस दौरान जितेश ने 40 चौके और 28 छक्के जड़े हैं। गौर करने लायक बात यह है कि आईपीएल में जितेश का स्ट्राइक रेट ऋषभ पंत और ईशान किशन से भी काफी ज्यादा है। पंत का आईपीएल में 147.97 का स्ट्राईक रेट है, जबकि ईशान किशन हाल और भी ज्यादा बुरा है। ईशान ने अब तक 133.25 के स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं। जितेश शर्मा को 2022 की आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। और इस सीजन के लिए भी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन किया था। और जिस तरह से जितेश बल्लेबाजी करते हैं उस तरह से वो भारत के लिए एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ साथ एक फिनिशर का भी रोल अदा कर सकते हैं।

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App