IPL 2023: लखनऊ और मुम्बई के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में काफी फेर बदल, इस खिलाड़ी ने किया कमाल

By

Anil Kumar

IPL 2023 Orange and Purple Cap list: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स आमने सामने थीं। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में एक और कदम आगे बढ़ाया है।

IPL 2023: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और कृणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने थीं। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे आकाश मधवाल, जिन्होंने मात्र 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला जैसे और भी कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में एक और कदम आगे की ओर बढ़ाया है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

IPL 2023 ऑरेंज कैप लिस्ट

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ सूर्या 544 रनों के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं एमआई के विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी 454 रनों के साथ टॉप-10 की लिस्ट में एंट्री मार ली है। कैमरन ग्रीन ने इस मुकाबले में एमआई की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन बनाकर 12वें पायदान पर अपनी जगह बनाई है। इस सीजन अब तक कैमरन ग्रीन ने 422 रन बनाए हैं।

वहीं ऑरेज कैप पर अभी भी आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का कब्जा है। लेकिन अगर गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल के 9 रन और बना लेते हैं, तो वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे।

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज –

फाफ डुप्लेसी- 730 रन
शुभमन गिल – 722 रन
विराट कोहली – 639 रन
यशस्वी जायसवाल – 625 रन
डेवोन कॉन्वे- 625 रन

IPL 2023 पर्पल कैप लिस्ट

इस समय पर्पल कैप पर गुजरात के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी का कब्जा है, जिन्होंने इस सीजन अब तक कुल 26 विकेट चटकाए हैं। इस मुकाबले में पीयूष चावला ने एक विकेट लेकर तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इस सीजन अब तक पीयूष चावला ने कुल 21 विकट चटकाए हैं। पीयूष चावला के अलावा आरआर के युजवेंद्र चहल और सीएसके के तुषार देशपांडे के नाम भी 21-21 विकेट हैं, मगर बेहतर इकॉनमी रेट होने के कारण पीयूष इन दोनों से आगे हैं।

वहीं इस मुकाबले में एलएसजी की ओर से 4 विकेट लेने वाले नवीन-उल-हक 11 विकेट के साथ 26वें नम्बर पर हैं। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच आकाश मधवाल फिलहाल 13 विकटों के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी – 26 विकेट
राशिद खान – 25 विकेट
पीयूष चावला – 21 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
तुषार देशपांडे – 21 विकेट

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App