IPL 2023 में इस खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा कोई नहीं कर पा रहा है पिछे, देखें ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड

By

Anil Kumar

IPL 2023 के मैच नंबर 55 बाद भी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर अभी भी उन्हीं खिलाड़ी का राज है। देखें पूरी लिस्ट।

IPL 2023: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 55 में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने थीं। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में ज्यादा बदलाव नहीं दिखने को मिली है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चेन्नई के ओपनर डेवोन कॉनवे चौथे स्थान पर बरकरार है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ भी 6ठें नंबर पर हैं। इस सूची में टॉप 10 में भी दिल्ली का कोई बल्लेबाज शामिल नहीं है। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर 330 रनों के साथ 14वें पायदान पर हैं। वहीं पर्पल कैप पर अभी भी मोहम्मद शमी का ही राज है। चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में तुषार देशपांडे के पास टॉप पर पहुंचने का शानदार मौका था, लेकीन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। इस मुकाबले में तुषार देशपांडे को एक भी विकेट नहीं हासिल हुआ।

IPL 2023 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

इस लिस्ट में अभी भी आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का राज चल रहा है। डुप्लेसी जब से नंबर-1 बने हैं तब से उन्हें कोई भी पछाड़ नहीं पाया है। फड़ के बल्ले से इस सीजन अभी तक कुल 576 रन निकले हैं। जिसके साथ ही वह आईपीएल 2023 के इस सीजन 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं।

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन

फाफ डुप्लेसी- 576 रन
यशस्वी जासवाल- 477 रन
शुभमन गिल – 469 रन
डेवोन कॉन्वे- 468 रन
विराट कोहली- 420 रन

IPL 2023 पर्पल कैप लीडरबोर्ड

इस लिस्ट में मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे के नाम अभी तक 19-19 विकेट दर्ज है, मगर शानदार इकॉनमी रेट के वजह से शमी इस लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं। तुषार देशपांडे के पास दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉप पर आने का एक सुनहरा मौका था, मगर वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन खर्च दिए और एक भी सफलता नहीं मिली।

IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर

मोहम्मद शमी- 19 विकेट
राशिद खान 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट
पीयूष चावला- 17 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 17 विकेट

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App