IPL 2023: कोहली तूने मेरी फैमिली को गाली दी! गौतम गंभीर ने मैदान पर कही ये चौंकाने वाली बात

Vipin Kumar
VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः आईपीएल के 16वें संस्करण के रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच 1 मई को जो मुकाबला खेला गया वो चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा की वजह किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन नहीं बल्कि गरिमा की धज्जियां उड़ाना है। मैच के बाद सब खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगाकर आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन यहां तो कुछ उल्टा ही देखने को मिला।

Advertisement

इस मुकाबले में हुई तीखी नोकझोंक से हर कोई दंग रह गया। मामला सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा। बीसीसीआई ने अपने दफ्तर से शर्मनाक हरकत करने के लिए तीनों खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई भी कर दही है। वैसे बैंगलोर ने यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

जानिए घटना से जुड़ा बड़ा अपडेट

Advertisement

मैच में जो हुआ वह तो शर्मनाक था, क्योंकि शिष्टाचार और भाईचारे की हदों को तोड़कर तू-तू, मैं मैं तक बात पहुंच गई। बैंगलोर के पूर्व कप्तान और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटर में ऐसा विवाद हुई कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर दुनियाभर में वायरल हो रहा है। झगड़ा देख ड्रेसिंग रूम में बैठे स्टॉफ सदस्यों को बीच बचाव के लिए आने पड़ा।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने विराट कोहली से बोला, तूनी मेरी फैमिली को गाली दे। इस पर विराट होली ने कहा तो अपनी फैमिली को संभाल के रखो। इसके बाद गंभीर ने कहा अब तू मुझे सिखाएगा यह विवाद यह नहीं रुका, जो अब चर्चा का विषय बना हुई है।

विवाद के चश्मदीद के अनुसार, आपने टीवी पर देखा कि मैच के बाद मैदान पर ही मेयर्स और कोहली चलते हुए कुछ बातें कर रहे थे। मेयर्स ने कोहली से पूछा कि वो लगातार अप शब्दों का इस्तमेमाल क्यों कर रहे हैं। कोहली ने उनसे पूछा कि वो उन्हें घूर क्यों रहे थे? इससे पहले अमित मिश्रा ने भी अंपायर से शिकायत की थी कि कोहली लगातार नवीन को गलत शब्द बोल रहे थे। नंबर-10 पर बैटिंग करने आया था।

इसके साथ ही कोहली ने कमेंट किया, तो गंभीर ने मामले को समझा और बात बढ़ने से पहले उन्होंने मेयर्स को खींचकर साइड में ले जाने लगे और बात करने से मना किया।

झगड़ें संलिप्त खिलाड़ियों को मिली यह सजा

आईपीएल मुकाबले में संलिप्त खिलाड़ियों को IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी। इसके साथ ही विराट और गौतम गंभीर की एक मैच की सारी फीस काटी गई।दोनों की 100 प्रतिशत मैच फीस कट गई है। विराट की 1.07 करोड़ मैच फीस (100%) कटी है। साथ गौतम गंभीर ने 100 प्रतिशत फीस काट दी।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।