GT vs LSG: क्या गुजरात के विजय रथ को रोक पाएगी लखनऊ? जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

By

Anil Kumar

GT vs LSG: आज दोपहर 3:30 बजे Gujrat Titans और Lucknow Super Giants की टीम आमने सामने होंगी। यह मुकाबला गुजरात के होम ग्रांउड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

GT vs LSG : IPL में आज (7 मई) दोपहर 3:30 बजे लखनऊ और गुजरात की टीमें आमने सामने होंगी। अब तक आईपीएल में तीन बार ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं और हर बार लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा है। तो आज के इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने सारे हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगा। हालांकि लखनऊ के लिए यह आसान काम नहीं रहने वाला है। क्योंकि हार्दिक की टीम इस सीजन भी शानदार लय में है और इस सीजन गुजरात को 10 मुकाबलों में से केवल 3 में ही हार का मुहं देखना पड़ा है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने हो रहीं हैं। जब पिछले बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। तो यह मुकाबला काफी हद तक दिलचस्प रहा था। 22 अप्रैल को खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस को 7 रन से जीत हासिल हुई थी।

गुजरात टाइटंस की ताकत और कमजोरी

गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत इसकी गेंदबाजी रही है। इस टीम के पास तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों का भी अच्छा कॉम्बिनेशन है। मोहम्मद शमी पावरप्ले में बड़े ही आसानी से विकेट चटका रहे हैं। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ भी मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे रहे हैं। राशिद खान और नूर की स्पिन जोड़ी भी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रही है। इस समय गुजरात की बल्लेबाज यूनिट भी अच्छी लय में दिख रही है। गुजरात के लिए सिर्फ उसकी ओपनिंग जोड़ी थोड़ी सी परेशानी में दिख रही है। इस सीजन साहा और शुभमन गिल के बीच उतनी अच्छी साझेदारियां देखने को नहीं मिल रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी

लखनऊ के लिए अबतक सभी खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला रहा है। किसी मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल किया है तो कई मुकाबलों में बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया है। इस टीम की बैटिंग लाइन-अप काफी स्टोरंग है। ओपनर काइल मेयर्स के साथ साथ स्टोयनिस और निकोलस पूरन तक, हर कोई इस आईपीएल सीजन अपना जलवा बिखेर चुका है। वहीं, गेंदबाजी में नवीन और रवि बिश्नोई ने काफी प्रभावित किया है। लेकिन इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी इनके खिलाड़ियों का कंसिस्टेंट नहीं होना है। साथ ही इस टीम में कप्तान राहुल और तेज गेंदबाज मार्क वूड जैसे अहम खिलाड़ी पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

क्या लखनऊ कर पाएगी कमबैक?

गुजरात की टीम जिस तरह से खेल रही है, उसे देखते हुए लखनऊ के जीतने की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है। लखनऊ की बल्लेबाजी यूनिट गुजरात के मुकाबले में काफी ज्यादा ताकतवर है लेकिन कंसिस्टेंट ना होने के कारण गुजरात के गेदबाज लखनऊ पर हावी पड़ सकते हैं। वहीं गुजरात की टीम में हर खिलाड़ी मैच विनिंग परफॉरमेंस दे रहा है। इधर, लखनऊ अपने अहम खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने के कारण थोड़ी कमजोर दिख रही है। आसार यही है कि आज के मुकाबले में भी गुजरात आसनी से जीत सकती है।

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App