India Vs Newzealand: भारत ने अपने घर में श्रीलंका को टी20 और वनडे दोनों सीरीज में शिकस्त दे दे दी है। अब उसे 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (India Vs Newzealand) का आगाज करना है। इसके लिए न्यूजीलैंड टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियां जोरों शोरों से कर रही है 18 जनवरी से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा और इसके खत्म होते ही t20 सीरीज का आगाज होगा। अगर बात भारतीय टीम की हो जाए तो इससे कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम टीम में ना होना चर्चा का विषय बन गया था। अब विराट कोहली (Virat Kohli) के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने इस विषय के ऊपर एक ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Advertisement
कोच है हैरान
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी t20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम टीम में ना होने से राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) हैरान है। इस मुद्दे पर बात करते हुए विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि, “टीम में रोहित और विराट का नाम ना होने से मैं काफी निराश हूं और मुझे चिंता भी है कि आखिर इन खिलाड़ियों को क्यों टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह दोनों बेहतरीन प्लेयर है और t20 में भी जमकर रन बनाते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर रखने से पहले बात जरूर की होगी, दोनों ही खिलाड़ियों को भरोसे में लिया होगा।” राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि, “विराट कोहली और रोहित शर्मा कोई आम खिलाड़ी नहीं है, यह दोनों भारत की नींव है और बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। अगर कोई यह सोच रहा है कि इन दोनों को किनारे लगा दिया जाएगा तो यह संभव नहीं है। विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के इस बयान से साफ नजर आ रहा है कि वह टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स के ऊपर खासे नाराज है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को t20 टीम से बाहर कर दिया जाएगा।”
पहले ही मिल चुका है संकेत
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
भारत के कोच राहुल द्रविड़ पहले ही इस बात के संकेत दे चुके थे कि वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एक के युवा टीम बनाना चाहेंगे। t20 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है उससे पहले भारत को वनडे विश्व कप खेलना है ऐसे में राहुल द्रविड़ की सोच है कि भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों को लाया जाए जो तेज रफ्तार से रन बना सके। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मसले पर बात की थी और कहा था कि, “हर खिलाड़ी के लिए सभी मैच खेलना संभव नहीं है। हमें इस साल 6 T20 मुकाबले खेलने हैं। जिसमें से तीन श्रीलंका के खिलाफ खेल चुके और बाकी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने है। इस समय हमारा फोकस 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के ऊपर है। मैं कप्तान के तौर पर अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताना चाहता हूं। खिलाड़ियों के लिए सभी मैच खेलना संभव नहीं है, उन्हें आराम की जरूरत पड़ती है और मैं भी ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल हूं। इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को t20 टीम से बाहर रखा गया है ताकि वह वनडे में पूरा फोकस कर सके।”