Vastu Tips for Money Plant: वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के पौधे को बेहद ही शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस पौधे का संबंध धन की देवी लक्ष्मी से होता है। यह भी मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से पैसों की किल्लत नहीं होता है और माता लक्ष्मी का कृपा सदैव बना रहता है। कहा जाता है कि इसे घर में लगाने से धन-संपदा में वृद्धि होती है। इतना ही नहीं घर का माहौल भी काफी अच्छा बना रहता है। घर में जरा सा भी तनाव नहीं रहता है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
सभी लोग एक दूसरे के साथ हमेशा खुशी से रहते हैं। कहते हैं कि मनी प्लांट जितनी हरी-भरी होती है घर में उतनी ही संपत्ति आती है। लेकिन, वास्तु में मनी प्लांट को लेकर कुछ अहम बातें बताई गई है। ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता है कि मनी प्लांट को किस दिशा में लगाना चाहिए। गलत दिशा में इस प्लांट को लगाने से हमारे जीवन पर इसका बुरा प्रभाव ही पड़ता है। लेकिन, वास्तु में बताये गए नियमों का पालन करके आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं। इस पौधे को घर पर लगाने से निगेटिविटी दूर होती है। तो चलिए जानते हैं कि मनी प्लांट लगाते समय हमें किन – किन बातों को ध्यान में रखने की जरुरत होती है…
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
दिशा
वास्तु की मानें तो मनी प्लांट के पौधे को हमेशा दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। इस दिशा को काफी अच्छा बताया गोया है। इस पौधे को कभी भी गलती से भी उत्तर या पूर्व में न लगाएं। मनी प्लांट को हमेशा हरे रंग की कांच की बोतल या मिट्टी के गमले में ही लगाना चाहिए।
कभी भी सूखने न दें
यह भी कहा जाता है कि मनी प्लांट को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए। अगर इसके पत्ते सूखते या पीले हो जाते हैं, तो इसे उसी वक्त हटा देना चाहिए। क्योंकि सूखा हुआ पौधा घर में दुर्भाग्य लेकर आता है। ऐसे पौधे को घर में रखने से हम कंगाल भी हो सकते हैं।
खुद से खरीदकर लगाए
यह भी कहा जाता है कि मनी प्लांट को हमेशा खरीदकर ही लगाना चाहिए। किसी और का दिया हुआ मनी प्लांट हमें नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा किसी दूसरे को मनी प्लांट गिफ्ट नहीं करना चाहिए।
पानी ज्यादा ना दें
मनी प्लांट के पौधे को जमीन पर फैलने नहीं देना चाहिए। इसे हमेशा सहारा देकर ऊपर की तरफ रखना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में कच्चा दूध मिश्रित पानी डालें। इस उपाए को करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और धन – धान्य से आपका घर भर देती हैं।
बाहर ना लगाएं
वास्तु की मानें तो मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि इस पौधे को बाहर लगाने से किसी की नजर पड़ जाती है और पौधा का विकास रुक जाता है। इतना ही नहीं घर की आर्थिक हालात भी खराब होने लग जाती है। इसलिए मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर ही लगाए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. timesbull.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)