नई दिल्ली. देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने बेहतरीन प्लान पेश करती है। कंपनी के पास कई धमाकेदार प्लान्स हैं। जियो के प्लान इतने शानदार है कि अन्य टेलीकॉम यूजर्स ने अपनी सिम को जियो में पोर्ट करा लिया है। इन प्लान की वजह से ही जियो के सब्सक्राइबर्स भी लगातार बढ़ रहे हैं जियो धमाकेदार ऑफर लेकर आया, जहां आप फ्री में जियो फोन प्राप्त कर सकते है। जियो फोन के इस रीचार्ज प्लान उन लोगों के लिए शानदार साबित हो सकता है, जिनको बार-बार रीचार्ज कराना मुसीबत लगता है।
JioPhone 1,499 रुपये का प्लान और उसके फायदे
जियो ने लोगों को कम से कम दाम में शानदार फीचर के लिए जियोफोन प्लान पेश किया था। इस प्लान में यूजर कम दाम में लंबे समय तक फायदा उठा सकते हैं। अगर आप 1499 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो आपको अनलिमिटिड कॉलिंग, 24 जीबी डाटा और जियो के सभी एप्स की भी सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ आपको जियोफोन फ्री में मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल की है।
JioPhone 1,999 रुपये का प्लान और उसके फायदे
जियो का 1999 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो आपको फ्री जियोफोन मिलेगा। साथ ही दो साल के लिए अनलिमिटिड कॉलिंग और 48 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 2 साल की है. जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
JioPhone के स्पेसिफिकेशन्स
जियो फोन एक फीचर फोन है। इसमें 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 1500mAH बैटरी है, जो 9 घंटे तक का टॉकटाइम ऑफर करती है। फोन के स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट मिलता है. फोन में टॉर्चलाइट, माइक्रोफोन, स्पीकर्स और एफएम रेडियो दिया गया है। जियो 4G फीचर फोन में हिंदी, अंग्रेजी सहित 18 भाषाओं का सपॉर्ट मिलता है ।