IPL में इन खिलाड़ियों का नहीं मिल रहा तोड़, अब तक छक्कों की बरसात के साथ जड़ दिए इतने शतक

Amit Kumar
30rr jaiswal 100 celebartes
Yashasvi jaiswal
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः IPL 2023 का 42वां मुकाबला या सभी IPL सीजन का 1000 वां मुकाबला जो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां एक ओर इस मैच में टिम डेविड ने 3 छक्के मारकर मैच को जीत लिया वहीं हारकर भी राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्को के साथ शतक ठोक दिया। और यह इस सीजन का उनका तीसरा शतक है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक और केकेआर के वेंकटेश अय्यर तीन शतक बना चुके हैं। इस मैच में जायसवाल को ओपनर के तौर पर उतारा गया। जहां यशस्वी एक ओर से पारी संभले हुए थे वहीं दूसरी ओर एक तरफ से विकेट गिरते गए। अपना शतक पूरा करने के बाद भी बल्ले से रन नही रुके। उन्होने 62 गेंद पर 16 चौके और 8 छक्के के साथ 124 रन बनाए। इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने उन खिलाड़ियो में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। जिनके पास कैप नही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों का छूटा पसीना, सरकार ने बनाया ऐसा नियम की निकल आएंगे आंसू

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

अनकैप्ड खिलाड़ियों के बड़े स्कोर में और कौन है शामिल

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

राजस्थान और मुंबई के मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने डब्ल्यूएस स्टेडियम में 124 रनों के साथ उच्चतम स्कोर हासिल कर लिया है। वहीं 2011 में मोहाली में पंजाब और चेन्नई के मैच में पॉल वाल्थाटी ने 120 रनों की पारी खेली थी इसके बाद 2008 में मोहाली में ही पंजाब और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में शान मार्श ने 115 रन जड़े थे। और वहीं मनीष पांडे ने 2009 में बैंगलौर और डेक्कन चार्जेस के बीच सेंचुरियन में हुए मुकाबले में 114 रन बनाए थें।

Advertisement

इसे भी पढ़ेंःInsurance: अब बीमा कंपनियों को हर हालत में करना होगा ये काम, सरकार का बड़ा आदेश

मैच का क्या था हाल

इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैसमन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं। अब मुंबई को जीतने के लिए 213 रन बनाने थे। जिसे टीम डेविड ने आखिर में 3 छक्के मारकर तीन गेंद पहले ही मैच जीत लिया था। इस लीग के पहले मैच में राजस्थान की ओर से ब्रैंडन मैक्कलम ने शतक मारा था।

इसे भी पढ़ेंःकृष‍ि मंत्री ने PM Kisan योजना पर की ऐसी घोषणा, सुनकर खिल उठेंगे किसानों के चेहरे

चार पारियां में दिखाया ये कमाल

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में MI के खिलाफ पिछले मैच में 62 गेंदो पर 124 रन बनाए थे। उससे पहले जयपुर में चेन्नई के खिलाफ 43 गेंदो में 77 रन बनाए। बैंगलौर में आरसीबी के खिलाफ इन्होने 37 गेंदो में 47 रन बनाए थे। वहीं जयपुर में लखनऊ के खिलाफ इन्होने 35 गेंदो में 44 रन का टीम को योगदान दिया।

TAGGED: , ,
Share this Article