Cyclone Biporjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के कच्छ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। बिपरजॉय (Biparjoy) खतरनाक रूप ले चुका है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तूफ़ान कुछ ही घंटे में गुजरात से टकराएगा। मौसम विभाग ने करीब 4.30 बजे जखाऊ बंदरगाह से टकरा जाने की संभावना जताई है। आलम है कि पश्चिम रेलवे ने चक्रवात बिपरजोय को देखते हुए एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने या शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे ने कहा कि सात और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
अब तक 76 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं, 36 शॉर्ट-टर्मिनेटेड और 31 शॉर्ट-ऑरजिनेट हुई हैं। आईएमडी डीजी डॉ मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, शाम के समय लैंडफॉल के समय चक्रवात बिपरजोय की हवा की गति 150 किमी प्रति घंटा होगी। महातूफान बिपरजॉय की वजह से सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में 15 जून को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (गुरुवार) शाम को चक्रवाती तूफान’ गंभीर रूप में बदल जायेगा।
Cyclone Biparjoy | More than 47,000 people shifted to shelter homes in the Kachchh district. All pregnant women moved to hospitals and other safe locations. Our aim is to ensure zero casualties. I appeal to people to remain safe at their respective locations and avoid travel:… pic.twitter.com/1gXZLhbYsh
— ANI (@ANI) June 15, 2023
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। हमारा उद्देश्य शून्य हताहतों की संख्या सुनिश्चित करना है। मैं लोगों से अपने-अपने स्थानों पर सुरक्षित रहने और यात्रा से बचने की अपील करता हूं। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई के जुहू समुद्र तट पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं, क्योंकि ज्वार की लहरें तट से टकराती हैं और चक्रवात बिपारजॉय के कारण समुद्र तट पर लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
#WATCH | Strong winds in the coastal town of Dwarka as 'Biparjoy' approaches Gujarat coast to make landfall today evening
— ANI (@ANI) June 15, 2023
Dwarka is expected to see extremely heavy rainfall today due to the cyclone#Gujarat pic.twitter.com/50LOt0S404
कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश और आंधी की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में भी बारिश होगी।
इसके अलावा पोरबंदर और ओखा में पांच-पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल तैयार हैं। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन 15 जून की शाम को जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराने की संभवाना है। उस समय समुद्री हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की आशंका बनी हुई है।