RSMSSB-CET-ADMIT-CARD: राजस्थान की कर्मचारी चयन समान परीक्षा ग्रेजुएशन 30 दिसंबर को जारी होगा। ग्रेजुएशन लेवल सीईटी परीक्षा 7 और 8 जनवरी को होगी। दोनों दिन दो दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट ढाई से साढ़े 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहुंचना होगा। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र मास् लगाकर आना अनिवार्य है। कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम होगा।
Advertisement
वहीं, परीक्षा शेड्यूल के साथ इस बार का ड्रेस कोड भी काफी अतरंगी है। परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
कोट, टाई, मफलर, जाकेट , ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। परीक्षार्थी शर्ट , बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर ज सकती हैं। तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी।
Advertisement
परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का शर्ट ,ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के बीच जड़ाऊ पिन या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।
विभाग, पद का नाम और वैकेंसी गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर
43जल संसाधन विभाग जिलेदार पटवारी 272 कोष व लेखा विभाग – कनिष्ठ लेखाकार 1923
राजस्व मंडल- तहसील राजस्व लेखाकार 198 महिला अधिकारिता- पर्ववेक्षक-176समेकित बाल विकास सेवाएं पर्यवेक्षक
कारागार विभाग उप जेलर 49
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II 335
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 300 अंकों के 1 ऐप पर पढ़ें जाएंगे। एग्जाम 3 घंटे का होगा। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाल होंगे।