Whatsapp चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली- साल के आखिरी में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। वहीं कांग्रेस की तरफ से जगह-जगह पर जनसभा कर अपनी पार्टी की तरफ वोट करने की कवायत की जा रही है। इस मौके पर राजस्थान में गहलोत गुट और पायलट गुट की चर्चाएं तेज हो गई।

यह हमेशा से रहा है कि लंबे समय से चले आ रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुटबाजी पर खुलकर बात की है। माना जाता है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में सचिन पायलट अच्छा और अशोक गहलोत गुट दोनों ही आमने-सामने खड़े हो जाते है। लेकिन इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस इस गुटबाजी को लेकर बड़ी बात कही है।

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कोई गुटबाजी नहीं है। पायलट ने राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी को पूरी तरह से नाकार दिया है। और कहा की किसी तरह की कोई गुटबाजी राजस्थान की कांग्रेस में नहीं है। पायलट ने आगे कहा कि राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट नहीं यह केवल राहुल सोनिया खड़गे गुट है और उनकी ओर से ही दिए मार्गदर्शन को मनाना होगा।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में पहुंचे थे इस दौरान पदाधिकारी और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बयान को दिया है।

यही नहीं पायलट कोर्ट ने सनातन धर्म को लेकर भी कहा कि किसी को ऐसी कोई बात नहीं बोलनी चाहिए जिससे किसी भी धर्म पर उसका प्रभाव पड़े जिससे किसी और की संवेदना को हर्ट हो। ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए। देश में सभी को अपने विचार रखने की पूरी आजादी है लेकिन हमारी जो सोच है वह आप तक ही रखनी चाहिए।

यह खबरें भी पढ़ें