नई दिल्ली: अक्सर लोगों के दस्तावेजों में जानकारी अलग-अलग होता है। जिससे कई बार नाम नहीं मैच करते है। ऐसा ही पीएफ अकाउंट (PF account) और बैंक अकाउंट (Bank account) में दी गई जानकारी मैच नहीं करती है। अब ऐसी स्थिति में लाभार्थी का पैसा मिलना मुश्किल हो जाएगा। कई सदस्यों की बर्थ डेट गलत दर्ज है। कई के खाते में पिता का नाम नहीं लिखा है। ऐसी तमाम गलतियों को आप सुधार सकते हैं । ऐसे में आप के लिए जरुरी है इसे ठीक करा लें नहीं तो नुकसान हो सकता है।
EPFO ऑनलाइन सुविधापहले बदलाव करने के लिए कर्मचारी व एम्प्लॉयर दोनों को ज्वॉइंट रिक्वेस्ट देनी होती थी। अब EPFO ने ऑनलाइन रिक्वेस्ट की सुविधा दी है। कर्मचारी से रिक्वेस्ट मिलने के बाद सिस्टम उसकी तुलना आधार डाटा से करेगा। वेरिफिकेशन के बाद यह रिक्वेस्ट नियोक्ता के लॉगइन पर भेजी जाएगी। इसके बाद बदलाव की प्रक्रिया की जाएगी।
ऑनलाइन सही कराने की प्रोसेस
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
- EPFO के यूनिफाइड पोर्टल पर जाएं> यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
- होम पेज पर मैनेज मोडिफाई बेसिक डिटेल्स पर जाएं। यदि आधार वेरिफाइड है तो डिटेल्स एडिट नहीं होगी।
- सही डिटेल्स भरें (जो आपके आधार में दर्ज है), इसके बाद सिस्टम इसे आधार डाटा से वेरिफाई करेगा।
- डिटेल्स भरने के बाद अपडेट डिटेल्स पर क्लिक करें, जानकारी एम्प्लॉयर को अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी।
एम्प्लॉयर पूरी करेंगे ये प्रक्रिया
- एम्प्लॉयर पोर्टल पर लॉगइन कर मेंबर डिटेल्स चेंज रिक्वेस्ट पर क्लिक कर बदलावों को देख सकते हैं।
- एम्प्लॉयर जानकारी चैक कर उसे अप्रूव करेंगे. अप्रूवल के बाद नियोक्ता स्टेटस अपडेट चैक कर सकते हैं।
- इसके बाद नियोक्ता रिक्वेस्ट को EPFO ऑफिस भेजेंगे।
- जहां फील्ड ऑफिसर क्रॉस चैक करेंगे।
- इसके बाद रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ऑफिस से डीटेल सही होने पर अप्रूव कर दिया जाएगा।
ऑफलाइन कैसे करें सुधार?
अगर कोई ऑफलाइन अपने विवरण में सुधार करना चाहता है तो उसे इससे संबंधित फॉर्म भरकर और एम्प्लॉयर से भरवाकर EPFO ऑफिस में भेजना होगा। वहां उसकी डिटेल्स चैक करके, आपके खाते में अपडेट कर दी जाएगी। इस नंबर पर 7738299899 SMS करके भी जानकारी ले सकते हैं। मेंबर्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 मिस्ड कॉल करके PF खाते में कितना अमाउंट है, कितना बैलेंस है, यह जानकारी ली जा सकती है।
गलत डीटेल्स के कारण नहीं निकाल पाएंगे पैसा
अगर आपने EPFO में गलत बैंक डिटेल्स भर दी हैं तो आप PF का पैसा नहीं निकाल सकेंगे। क्योंकि आप जो डिटेल्स EPFO में दर्ज कराते हैं उसी अकाउंट में आपका पैसा आता है। अगर आपकी बैंक डिटेल्स गलत होंगी तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। EPFO के पास दर्ज बैंक अकाउंट सही हो और वह अकाउंट UAN से लिंक्ड हो।