MI vs KKR : ईशान किशन की आतिशी पारी देख सुहाना खान दिखी बेचैन,पारी के बीच की ऐसी हरकत

Vikram Singh
ishan kisan suhana
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

IPL 2023 Update : Ishan Kishan: आईपीएल 2023 के इस सीजन में 22वे मैच में कुछ ऐसा हुआ की सबकी नजर एक ही जगह रुक गई।मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में अपनी अपनी टीम के ओनर उन्हें सपोर्ट करते नजर आए। मैच के दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किसान जिन्होंने आते ही रनो की बौछार कर दिया। उनके आउट होते ही सुहाना खान का एक अजीब सा रिएक्शन सामने आया है।

Advertisement

स्टार किड सुहाना खान कुछ ऐसा कर जाएंगी किसी को अंदेशा नहीं था। ईशान किसान ने अपने पारी में महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया साथ ही 25 गेंदों में 58 रनो की पारी खेली जिसमे 5 चौके और 5 छक्के थे। उनकी ऐसी पारी देखकर ऐसा लगा की यह मैच 15 ओवर में ही समाप्त हो जायेगा। ईशान किशन के आउट होते ही सुहाना खान के मुंह से दो ऐसे शब्द निकले जिन्हे आप बोल भी नहीं सकते। उनके साथ आए उनके छोटे भाई अब्राहम को भी कैमरे में देखा जा सकता है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

फिल्म जगत के सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह ऑनर शारूख खान की बेटी सुहाना खान अपने करियर की शुरुआत नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज में डेब्यू करने जा रहीं हैं जिनका निर्देशन जोया अख्तर कर रही है। यह फिल्म एक अमेरिकी किताब के उपर निर्धारित है जिसमे खुशी कपूर,मिहिर आहूजा,अगस्त्य नंदा, युवराज मेंडा और रैना भी शामिल हैं।

Share this Article