Whatsapp चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली- इंडिया गठबंधन को लेकर सभी की निगाहें सीट शेयरिंग पर टिकी हुई है। हर एक भारतीय यह चाहता है कि और यह जानना चाहता है कि कौन सी पार्टी कहां से अपने दावेदार को मैदान में उतरेगी। क्योंकि 2024 का लोकसभा का चुनाव है। और देश में प्रधानमंत्री के तौर पर एक नेता चुना जाता है। जो कि देश का मुखिया माना जाता है।

इसके लिए इस बार विपक्षी दलों ने 28 दल मिलकर एक गठबंधन बना लिया उसका नाम इंडिया दे दिया गया। अब लगातार सवाल यह उठ रहे हैं। कि प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा और दूसरा सवाल यह है। कि सीट शेयरिंग को लेकर किस तरीके से इंडिया गठबंधन में बातचीत चल रही है। ये दो सवाल लगातार हर भारतीय के मन में बने हुए है।

देश की राजधानी नई दिल्ली में कल इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लगभग 12 दलों के नेता शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक को लेकर सीट शेयरिंग के हिसाब किताब के बारे में बातचीत होनी थी। और आगे किस तरीके से चुनाव लड़ना है इसकी रणनीति बनाने का कम इस मीटिंग के जरिए था।

बता दे की इंडिया गठबंधन आगे की रणनीति बनाने के लिए अलग-अलग तरीके से बैठकर कर रहा है एक कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें JDU के मंत्री संजय झा भी शामिल हुए थे।

पहले से ही बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला तय था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह इस पूरी कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में शामिल होंगे लेकिन वह अचानक से बीमार हो गए। जिसके चलते संजय झा को इस बैठक में भेजा गया था।

बैठक के बाद जब देर शाम सब बाहर आए तो संजय झा से सवाल पूछा गया कि बताइए मीटिंग में क्या हुआ। इस पर संजय झा ने बैठक में पहला जातीय जनगणना मुद्दे को लेकर बताया कि बैठक में 12 दल शामिल हुए थे सब ने निर्णय लिया किया देश भर में हो और जाति जनगणना को लेकर मुद्दा उठाया जाएगा। वहीं दूसरी बात सीट शेयरिंग पर हुई है इस पर भी तय हुआ कि हर पार्टी तय करके कमेटी बनाकर एक टाइम फ्रेम में इसे जल्दी कर ले। जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू की जा सके उन्होंने कहा की उम्मीद है कि अक्टूबर तक या पूरा मामला तय हो जाएगा।

कोऑर्डिनेशन कमिटी का मुख्य उद्देश्य था कि कहां पर क्या कार्यक्रम होने कब कहां पर रैली निकाली जाएगी। इसको लेकर मुद्दों पर बातचीत करनी थी। इसे लेकर जदयू के मंत्री संजय झा ने बताया कि पहली रैली भोपाल में होगी विरोधी बढ़ती महंगाई को लेकर यहां पर मुद्दे उठाए जाएंगे इसके बाद कई जगह पर रैली होगी। उन्होंने आगे कहा हर एक बात अभी से नहीं बताई जा सकती है।

दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर बैठक हुई थी। विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोऑर्डिनेशन कमेटी में 14 सदस्य हैं। बैठक में कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बैनर्जी भी शामिल नहीं हो सके थे।

यह खबरें भी पढ़ें