गोभी और पनीर पराठे के साथ आज बनाये ये सूखी सब्जी, खाकर आ जायेगा मजा, नोट करें रेसिपी

Priyanka Singh
aalu methi
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली। सर्दी के दिनों में ज्यादातर लोग बाजार से मेथी, पालक, लाल, भाजी, गोभी, मटर और गाजर खरीद कर लाते हैं, जैसे ही सर्दियों का सीजन शुरू होता है, ज्यादातर घरों में मेथी से डिशेस बनाई जाती है। ऐसे में आलू और मेथी की सूखी सब्जी की डिमांड घरों में खूब ज्यादा रहती है, ज्यादातर लोग आलू मेथी की सब्जी खाना पसंद करते हैं।

Advertisement

ऐसे में अगर आपसे मेथी और आलू की सब्जी नहीं बनती है तो आज हम आपको इसे बनाने का आसान तरीका बना बताएंगे, जिसे आपके स्वास्थ्य को बहुत फायदा मिलेगा। इस सब्जी से आपके पराठे और चावल का स्वाद भी बढ़ जाएगा, आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

आलू मेथी सब्जी के लिए सामग्री

Advertisement

कटी हुई मेथी
हींग
लहसुन कटा हुआ
अदरक
हरी मिर्च
सूखी
लाल मिर्च
हल्दी
आलू
उबले हुए जीरा
धनिया पाउडर
जीरा पाउडर तेल और नमक

आलू मेथी की सब्जी बनाने के लिए क्या विधि है

आलू मेथी की सब्जी बनाने के लिए आप सबसे पहले मेथी को साफ करके धोलें। मेथी के पत्ते को बारीक काटें और आलू के छिलके को उबालने के बाद उतारकर चौकोर टुकड़ों में काट लें। इसके बाद अब आपको अदरक लहसुन हरी मिर्च को बारीक टुकड़ों में काटना है। अब बाउल में कटी हुई मेथी डालकर इन्हें नमक के साथ टॉस करना है। 15 मिनट के लिए इन सब को अलग रख दें इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, हींग डालकर कुछ सेकेंड तक भूनें, अब इसमें आप कटे हुए लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और लाल मिर्च डालकर सभी को 30 सेकंड तक भूनना है, तो इसके ऊपर से आपको हल्दी का पाउडर और आलू के उबले हुए टुकड़े को डाल कर अच्छे से मेथी और मसालों के साथ मिक्स करना है। 4 – 5 मिनट तक पकने दें। आलू मेथी के पत्ते, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें, इसके बाद सब्जी को ढककर चार पांच मिनट के लिए पकने दें। इसके बाद बीच-बीच में आपसे चलाते रहें, नहीं तो सब्जी नीचे कढ़ाई में चिपक कर जल सकती है। आपका स्वादिष्ट सुखी आलू मेथी की सब्जी बनकर तैयार है। आप इसे गरमा गरम पराठे, रोटी या फिर उनके साथ सर्व करें।

TAGGED:
Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।