नई दिल्ली- दिल्ली में महागठबंधन इंडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक करने जा रहा है। इसको लेकर चर्चा तेज हो गई कि आखिरकार इस बैठक में क्या होने वाला है और किन मुद्दों पर बातचीत होगी। जानकारी के लिए बता दें कि 28 दल मिलकर एक गठबंधन बनाया गया है जिसका नाम इंडिया रखा गया है अब तक इस गठबंधन की तीन बड़ी बैठकर हो चुकी पहले बिहार उसरी पटना और तीसरी बेंगलुरु में हो चुकी है। अब कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है। बताया जा रहा है। कि शरद पवार की आवाज पर यह बैठक की जाएगी।

अब आगे बताते हैं कि आखिरकार इस बैठक का एजेंडा क्या होने वाला है कि मुद्दों पर बातचीत होगी और क्या कुछ सहमति बनने वाली है।

सबसे पहले बता दे की सत्ता से मोदी सरकार को हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन लगातार कोशिश कर रहा है। कि किसी तरह से केंद्र से मोदी सरकार भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को हटाना है। इसके लिए तीन बैठकों के बाद अब चौथी बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगी गठबंधन के नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी है।

बताया जा रहा है इस बैठक में 14 सदस्य टीम समिति की पहली बैठक है। जिसको राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर रखी गई है। इसे लेकर सभी प्रमुखों के सदस्य इसमें शामिल रहने वाले बताया जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को हराने के लिए उसे मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन बना लिया है। इस गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने के बाद भविष्य के कार्यक्रमों की रूप- रेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए 14 सदस्य टीम का गठन किया गया था। यह पूरी गठन की मीटिंग और बैठक के रूप में दिल्ली के शरद पवार के घर में होने जा रही, बताया जा रहा है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि ED ने समन जारी कर उन्हें 13 सितंबर को उनके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। इसलिए वह यहां नहीं पहुंच पाएंगी। फिलहाल गठबंधन पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी को हराने की कोशिश कर रहा है।

यह खबरें भी पढ़ें