नई दिल्ली। सरकार आम जनता को खुश करने के लिए नई-नई सौगातें दे रही है। केंद्र व राज्य सरकार की तरफ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की स्कीम भी चलाई जा रही है। सरकार आए दिन अब भर्तियां निकाल रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) को खुश कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खुश कर दिया है। उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा एलान किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की उम्र को 62 साल से बढ़ाकर अब 65 साल कर दिया गया है। अब 3 साल की रिटायरमेंट और भी अधिक बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
विधानसभा चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह फैसला अहम माना जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सामने सत्ता में बने रहने की चुनौती है। छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राहत मिली है।
यूपी में निकली भर्ती!
वहीं, दूसरी तरफ आंगनवाड़ी में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर भर्तियां भी होने जा रही हैं, जिसकी चर्चा काफी तेजी से चल रही है। आंगनवाड़ी के पदों पर यह भर्ती उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। यदि आपके घर में पढ़ी – लिखी हुई कोई महिला है, तो उसकी किस्मत चमकने वाली है। हालांकि, इसके लिए कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखने की जरुरत होगी। केवल वहीं महिलाएं इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगी, जिन्होंने 12वीं पास किया होगा, जिसके सभी डॉक्यूमेंट्स पास हो।
सहायिका के पद पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन भर्ती उसी राज्य का निवासी होना चाहिए। सैलरी की बात करें तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 5,200 रुपये सैलरी के तौर पर दिया जा सकता है। जबकि, सहायिकाओं को कम से कम 3,200 रुपये दिया जायेगा।