फोन कॉलिंग को लेकर ये नियम बदल रही सरकार, इस नए फीचर से स्कैमर्स का बजेगा बैंड 

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

Mobile Calling New Policy: फोन कॉलिंग को लेकर सरकार लगातार नए नए बदलाव कर रही है। अगर आप भी एक मोबाइल यूजर्स है तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है।

दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (TRAI) की ओर से एक और नया फैसला लिया जा रहा है। इस फैसले के बाद से यूजर्स के लिए कोई भी फ्रॉड या धोका खाना मुश्किल होने वाला है। क्योंकि अब फोन नंबर के साथ आपको बहुत जल्द नाम भी नजर आएगा। एक तरीके से यूं कह लीजिए कि ये फीचर ट्रू कॉलर की तरफ ही काम करेगा। आइए, जानें ये कैसे काम करेगा?

कैसे करेगा ये काम जानें

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को कहा है कि वह यूजर्स से इसको लेकर इजाजत लें। एक बार इजाजत मिलने के बाद यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम भी नजर आएगा। यानी इसकी मदद से स्कैम कम होने के चांस हो जाते हैं। कोई भी स्कैम करने से पहले सोचेगा और आप भी अलर्ट हो जायेंगे।

क्या हैं CNAP ? 

आपको बता दें कि TRAI की तरफ से इस सुविधा को ‘Calling Name Presentation (CNAP)’ का नाम दिया गया है। इसे लागू करने के लिए सरकार इसपर अपना प्लान बना रही हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे नाम दिखाई देगा तो आपको बता दें कि ये सुविधा टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से ही मुहैया करवाई जाएगी। जिसका लाभ लेने के लिए आप यूजर्स से बकायदा परमिशन ली जाएगी।

क्या होगा इससे फायदा ?

जैसा कि आप जानते हैं कि इन दिनों कितने सारे अलग-अलग स्कैम और फ्रॉड किए जा रहे हैं। इन्हीं सब पर रोक लगाने के लिए ये नियम लागू किया जा रहा है। अगर एक बार ये नियम लागू हो जाता हैं तो आपको फेक कॉल से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।

हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि बिजनेस या कंपनी कॉल्स आने पर भी मोबाइल स्क्रीन पर नाम नजर आएगा या नहीं।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App