Aaj Ka Mausam: भीषण गर्मी से निकला पसीना, अब इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Vipin Kumar
7th pay commission
7th pay commission
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः देशभर में तापमान लगातार बढ़ने से गर्मी का सितम ढहने लगा है, जिससे लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे राहगीरों का चलना दुभर हो गया। एक तोर तेज धूप और फिर गर्म लू के थपेड़ों ने बाइक जैसे वाहन पर तो चलना ही मुश्किल कर दिया है।

Advertisement

दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी व हरियाणा में आगे और भी अधिक गर्मी की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मध्य भारत के कई हिस्सों में गर्मी ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह हिमालयन इलाकों में मामूली बर्फबारी होने से तापमान थोड़ा गिर गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में भीषण गर्मी तो कहीं आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

इन इलाकों में जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Advertisement

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में गरज और तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मध्य भारत के राज्य राजस्थान के तमाम हिस्सों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मंगलवार को राजधानी जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में कई जगह तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इसके साथ ही हवा और धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही हिमाचल में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। यहां आलम यह है कि अप्रैल में ही प्रदेश के ऊना जिला में अधिकतम तामपान 41.0 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। जिला सिरमौर के धौलाकुआं में अधिकतम तामपान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही प्रदेश में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। दक्षिणी राज्य केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक में एक बार फिर आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना बनी है। साथ ही पश्चिमी यूपी और हरियाणा व उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।