National Doctor’s Day 2025.  1 जुलाई हम सब के लिए डॉक्‍टर अहम है, क्योंकि जब भी हम बीमार होते हैं तो सबसे पहले द‍िमाग में डॉक्‍टर का नाम ही आता है। इस दिन हम सब डॉक्‍टर को ध्यन्यवाद करेगें। जो हमारी जीवन के अहम हिस्सा है। जी हां डॉक्टर सभी के लिए जीवनदायक साबित होते है। इसलिए हम सब के लिए डॉक्‍टर जरुरी है।

दरअसल डॉक्टरों को सम्मानित करने और उनके काम की सराहना करने के ही  के लिए 1 जुलाई खास दिन है। जिससे इस दिन देश भर में डॉक्टर के सम्मान में कई प्रोग्राम आयोजित करते हैं। जिसके लिए नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor’s Day 2025) मनाया जाता है।

1 जुलाई को क्यों मनाया जाता डॉक्टर दिवस

देश में डॉक्टर दिवस (National Doctor’s Day 2025) की शुरुआत 1991 से हुई है। बता दें कि देश के डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में यह दिवस शुरु किया गया। जिससे भारत के  डॉ. रॉय सबसे सम्मानित चिकित्सकों में से एक और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल के दूरदर्शी थे, जो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित भी थे।

बता दें कि का जन्म 1 जुलाई, 1882 में हुआ था  1962 में उसी दिन निधन हो गया। डॉ. रॉय ने अपने जीवन काल में ऐसे कई कार्य किए जो हेल्थ सेक्टर में जाने जाते है। तो वही उन्होंने ने ही  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और मेडिकल काउंसिल ऑफ डिया (एमसीआई) जैसे प्रमुख चिकित्सा संस्थानों की स्थापना की और इस संगधन का प्रमुख हिस्से रहे है।

जानिए 2025 साल की थीम क्‍या है?

जीवन को आसान बनाने के ल‍िए शरीर का स्‍वस्‍थ रहना सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। जिसे हम सब लोग अपने हेल्थ के ओर ध्यान दें तो हर साल डॉक्टर्स डे को एक खास थीम पर मनाई जाती है। जिससे इस साल डॉक्टर्स डे को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है। साल 2025 में नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम है- “Behind the Mask: Who Heals the Healers?  भारत सरकार द्वारा इस 1 जुलाई National Doctor’s Day के मौके पर कई प्रोग्राम आय़ोजित करती है। जिससे लोग डॉक्टर के प्रति सम्मान जता सकें।